पायलट के 47 वा जन्मदिन पर हुआ 147 यूनिट रक्तदान

अजमेर 7 सितम्बर- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के 47 में जन्मदिन के अवसर पर एनएसयूआई अजमेर द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन नाका मदार स्थित बिरला मंगलम पर किया गया ।

रक्तदान शिविर के संयोजक हनीष मारोठिया एवं लक्की जैन ने बताया कि पीडित मानव की सेवा के लिए आयोजित रक्तदान शिविर में राजकीय जनाना चिकित्सालय अजमेर राजस्थान ब्लड बैंक एवं विद्यापति ब्लड बैंक की टीमों ने ब्लड संग्रहण किया । शिविर में 201 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। शिविर में 1000 से अधिक छात्र छात्राओं एवं युवाओं ने अपना ब्लड ग्रुप की जांच करवा कर भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर लाइव रक्तदान करने का संकल्प लिया ।

इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर नगर निगम अजमेर में नेता प्रतिपक्ष द्रोपती कोली ,यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष पायल जैन देहात जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सौरभ बजाड शहर महासचिव शिवकुमार बंसल अब्दुल फरहान मोहित मलोथरा सचिव सागर मीणा ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सिंह ,ईश्वर राजोरिया , कैलाश कोमल , सरवन टोनी , निर्मल बेरवाल पार्षद लक्ष्मी बुन्देल मनीष सेठी पवन ओड.सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई कर पुरस्कृत किया ।

हनीश मारोठिया
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर
7737334970

error: Content is protected !!