राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम (अजमेर )ने आज नए कलेक्टर महोदय श्रीमान लोक बंधु का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमान शक्ति सिंह जी गौड,एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भागवत डांगी, के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गुर्जर, जिला मंत्री जितेंद्र सिंह एवं कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह, हरिओम जी प्रवक्ता रामनारायण रावत तथा समस्त कार्यकारिणी सदस्य ने माला एवं राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा पहनाकर स्वागत किया साथ ही संयुक्त शिक्षा निदेशक श्रीमान साहब सिंह का भी माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार जोशी जी से वार्ता कर राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के विषय में कार्मिकों की लगाई गई ड्यूटी से संबंधित समस्याओं को अवगत कराया गया । श्रीमान अनिल जोशी जी ने बताया कि कार्मिकों की ड्यूटी कलेक्टर ऑफिस द्वारा लगाई जा रही है रेण्डेमाइज प्रक्रिया द्वारा जिसमें कलेक्टर ऑफिस द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी की लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड मांगे गए थे। तथा परीक्षा संबंधित समस्त ड्यूटी कार्य उनके द्वारा संपादित किया जा रहा है। संगठन इस संबंध में आगे ज़िला कलेक्ट्रेट कार्यालय एवम् RPSC सचिव रामनिवास जी मेहता से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराएगा*