*महिलाओं को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदन की तिथी अब 27सितम्बर तक*

*अधिकतम आयु सीमा की है छूट*
अजमेर।महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के दृष्टिकोण से राजस्थान सरकार के कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के अधीन माखुपुरा स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण का एक सुनहरा अवसर उपलब्ध है। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के उपरांत प्रवेश सत्र 2024- 25 तथा 2026 के लिए एनसीवीटी योजना के अंतर्गत प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथी 26.09.24 से बड़ा कर 27.09.2024 कर दी है। प्रवेश पोर्टल के माध्यम से सीधे ही संस्थान स्तर पर प्रवेश लेने की इच्छुक महिलाएं जो आठवीं एवं दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हों एवं जिनकी न्यूनतम आयु 14वर्ष है वे आवेदन कर सकती है।अधिकतम आयु सीमा में महिलाओं को छूट है,ताकि वे किसी भी उम्र में आत्मनिर्भर बन सके।संस्थान प्रधान एवं सहायक निदेशक(प्रशिक्षण) शैलेंद्र माथुर ने बताया कि इन व्यवसायों में प्रशिक्षण उपरांत महिलाओं को विविध क्षेत्रों में रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होतें है।आवेदन पत्र के प्रिंटआउट को मूल दस्तावेजों के साथ संस्थान में दिनांक28.09.24 तक जमा करवाना होगा।दिनांक 30.09.24 प्रातः10बजे मेरिट सूची चस्पा की जाएगी एवं उसी दिन प्रातः11बजे से मेरिट के आधार पर काउंसिल हेतु अभ्यर्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा।

error: Content is protected !!