(गाँधी व शास्त्री के सिद्धांत वर्तमान समय की महत्ती प्रासंगिकता)
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में, आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के अन्तिम दिवस व ‘‘महात्मा गाँधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती’’ के अवसर पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर.सी.लोढ़ा ने अपने उद्बोधन में बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के आदर्श व अहिंसा का मार्ग आज भी प्रासंगिक है उन्होने छात्राओं को शास्त्री जी की कर्मठता व सादगीपूर्ण जीवन मूल्यों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। तथा ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के लक्ष्य को अगले पांच वर्षो में प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष 100 घ्ंाटे श्रमदान करने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता डॉ. शशिबाला शर्मा ने महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए गाँधी द्वारा बताई गई नीतियों, आदर्शों व सिद्धान्तों का पालन करने पर जोर दिया ताकि भारत आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त कर सके। कार्यक्रम में व्याख्याता गिरीश बैरवा व राजकुमारी कुमावत ने भी गाँधी जी तथा शास्त्री जी के जीवन पर विचार व्यक्त किए । इसी क्रम में छात्राओं के लिए प्रसारित दोनांे महापुरूषों के जीवन वृतांत पर आधारित फिल्म पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । कार्यक्रम के अन्त में अकादतिक प्रभारी डॉ.नीलम लोढ़ा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। तथा कार्यक्रम में सौ स्वयंसेविकाओं को माय भारत पर केप, पेन, रजिस्टर आदि वितरित किए।
डॉ. आर. सी. लोढ़ा
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान पी. जी. कन्या महाविद्यालय,
ब्यावर