बालश्रम एवं बाल यौन शोषण बचपन के लिए अभिशाप: नेमीचन्द खारिया

जिला स्तरीय कार्यशाला में बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण मुद्दों पर हुई चर्चा

दिनांक 4 अक्टूबर 2024: नागौर: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल अजमेर के द्वारा एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के अन्तर्गत होटल इन्द्र पैराडाइज नागौर में बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के विभिन्न पुलिस थानों के थानाधिकारी, बाल कल्याण अधिकारी एवं बाल कल्याण के क्षैत्र में कार्यरत संस्थाओं एवं विभागों के 50 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

जिला समन्वयक गरिमा सिंह ने बताया कि संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक तथा सचिव एवं मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौशिक के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस अध्ीाक्षक एवं महिला अपराध अनुसंधान सैल प्रभारी नागौर नेमीचन्द खारिया, संस्था के संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेना, उप निदेशक नानूलाल प्रजापति, एक्सेस टू जस्टिस के प्रशिक्षक बब्बन प्रकाश एवं जिला बाल संरक्षण ईकाई के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू ने संयुक्त रूप से की। जिला समन्वयक गरिमा सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत करते हुए परियोजना में किए जा रहें कार्यों के बारे में बताया।

अतिरिक्त निदेशक श्री खारिया ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि बालश्रम एवं बाल यौन शोषण जैसी बुराईयाॅ बचपन के लिए अभिशाप है पुलिस विभाग की ये साझा जिम्मेदारी है कि इस क्षैत्र में कार्यरत संस्थाओं का प्राथमिकता से सहयोग करें एवं बालश्रम एवं बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक कार्यवाही करें।

संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेना ने संस्था की गतिविधियों व कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि संस्था की स्थापना को पचास वर्ष पूर्ण होने एवं स्वर्णजयन्ति वर्ष के उपलक्ष्य में यह कार्यशाला आयोजित की गई है ताकि संस्था के कार्य में विभिन्न हितभागियों का सहयोग लिया जा सके तथा जरूरतमन्द बालकों, दिव्यांगों एवं महिलाओं को लाभान्वित किया जा सके। एक्सेस टू जस्टिस से आए प्रशिक्षक बब्बन प्रकाश ने उपस्थित सहभागियों को बालश्रम, बाल दुव्र्यापार, बाल यौन शोषण (पाॅक्सो), सपोर्ट पर्सन की नियुक्ति, विशेष किशोर पुलिस ईकाई की भूमिका, किशोर न्याय अधिनियम 2015, बालश्रम अधिनियम 1986, बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम 2006 आदि मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी एवं शंकाओं का समाधान किया। पुलिस अधिकारियों के द्वारा फील्ड में आने वाली चुनौतियों एवं विषय वस्तु के बारे में सवाल जवाब किए जिन पर खुल कर चर्चा की गई एवं समाधान के विकल्प देखते हुए बेहतर कार्य का संकल्प लिया।

कार्यशाला का संचालन उपनिदेशक नानूलाल प्रजापति ने किया एवं संस्था की एक्सेस टू जस्टिस के विभिन्न जिलों के जिला समन्वयक राजेन्द्र सिंह, रूकैया बानो, अमित कुमार, दीपक जोरम, व टीम के ममता, सुरेन्द्र, भिंयाराम, अमजद, देवीलाल, जुगल किशोर, बाबूलाल, पिंकी जनागल, लक्ष्मीनारायण स्वामी आदि ने सहयोग किया।

(गरिमा सिंह) जिला समन्वयक, नागौर, मो. 8209941256

error: Content is protected !!