नसीराबाद । (अशोक लोढ़ा) नसीराबाद रोटरी क्लब की स्थापना दिवस के गौरवशाली 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में फूड पैकेट वितरित किये गये । रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश मित्तल एवं विजय मेहरा ने बताया कि 13 अक्टूबर 2024 रोटरी का स्थापना दिवस है । रोटरी क्लब की स्थापना नसीराबाद में 13 अक्टूबर 1964 में हुई थी ।आज नसीराबाद में रोटरी क्लब के गौरवशाली 60 वर्ष पूरे हो चुके हैं ।
इस गौरवशाली 60 वर्ष पूरे होने की खुशी में आज काफी मात्रा में फूड पैकेट वितरित किये गये। फूड वितरित कार्यक्रम में सिटी थाना अधिकारी घनश्याम मीणा एवं समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला। रोटरी मानव सेवा कार्य से जुड़ी एक संस्था है, फिर चाहे वह कार्य शहर के सौंदरीकरण के लिए हो, विकास के लिए हो, स्वच्छता के लिए हो, या मानव जाति की किसी भी सहायता के लिए हो, रोटरी क्लब हमेशा अग्रसर रहता है । इसी के तहत आज रोटरी क्लब एवं सिटी थाना अधिकारी घनश्याम मीणा के साथ यह प्रयास किया गया कि कभी कोई भूखा ना रहे।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष मुकेश मित्तल, सचिव हिमांशु गर्ग, अमित तापड़िया, विजय मेहरा, सुनील, गुलशन, मनीष झंवर, भागचंद झंवर, प्रदीप अग्रवाल, राजेंद्र गर्ग, द्वारका प्रसाद, नंदकिशोर गर्ग एवं काफी संख्या में रोटरी साथी मौजूद थे।