राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन शुक्रवार से

अजमेर: राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग के शिविरा अनुसार राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम द्वारा शिक्षा शिक्षक एवं शिक्षार्थियों के हितार्थ शैक्षिक सम्मेलन 25 व 26 अक्टूबर को सूचना केंद्र सभागार में आयोजित होने जा रहा है ।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति सिंह गौड़ ने बताया कि दो दिवसीय सम्मलेन में शिक्षक वर्ग की विभिन्न समस्याओं व हल पर चर्चा कर सरकार को अवगत करवाएंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष भगवंत डांगी ने बताया कि इस दौरान मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ओम प्रकाश भड़ाना अध्यक्षता जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा व उप महापौर नीरज जैन करेंगे साथ ही प्रधान सीमा रावत एवं संयुक्त निदेशक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे।
प्रवक्ता आर एन रावत ने बताया कि जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र गुर्जर, जिला मंत्री जितेंद्र सिंह, सभा अध्यक्ष सहदेव रावत, कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह , जिला महिला मंत्री रंजिता कनौजिया , कार्यकारी अध्यक्ष जाकिर खान, दीपक वैष्णव, प्रशांत डांगी, कृष्ण कांत, तरुण जादम एवम् उपशाखा सहित सभी कार्यकारणी व शिक्षक अंतिम तैयारी देने में जुटे हैं।
सम्मलेन हेतु विस्तृत रूपरेखा विवरण शिक्षकों को बताया जा रहा है। रावत ने सभी शिक्षकों को विद्यालयों व शिक्षक व विद्यार्थियों से जुड़ी समस्याओं का आंकलन कर समस्याओं को सूचीबद्ध कर लाने का आहान किया है।

error: Content is protected !!