प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री मेहन्दीपुर बालाजी कोटड़ा धाम, पुष्कर रोड़, अजमेर में रविवार, दिनांक 10 नवम्बर, 2024 को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत सायं 5.00 बजे से भजन संध्या, सायं 5.30 बजे से छप्पन भोग झांकी, सायं 6.00 बजे महाआरती एवं सायं 6.30 बजे से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। महन्त विष्णुदास जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में अजमेर एवं आस-पास के क्षेत्र से लगभग 3000 श्रद्धालु भाग लेते है एवं प्रसाद प्राप्त करते है।