गौ माता को ओढाई चुनरी

गौ पूजन एवं हवन कर गोपाष्टमी मनाई

अजमेर । गोपाष्टमी के पावन पर्व पर आज अजमेर की गौशालाओं में गौ पूजन एवं हवन कर गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया ।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गायों की सेवा करने से जीवन में सुख-शांति, समृद्धि, और स्वास्थ्य लाभ होता है। गौपूजन से पापों का नाश होता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है। गोमाता की पूजा करने से भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जो हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता और खुशहाली लाता है।
गोपाष्टमी के अवसर पर मुख्य समारोह आज आशागंज स्थित श्री सीता गौशाला में किया गया । श्री सीता गौशाला के उपाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल ने बताया कि गौशाला में मंत्रोचार के साथ विधि विधान से हवन एवं गौ पूजन कर गौ माता को चुनरी ओढाई गई । गौ पूजन के बाद श्रद्धालुओं को अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर गौशाला सचिव सुरेशचंद मंगल रमेश अग्रवाल शिवशंकर फतेहपुरिया हनुमानदयाल बंसल जवाहर फाउंडेशन के शिवकुमार बंसल मनीष अग्रवाल मनोज सिंघल कमलकिशोर गर्ग सुनील अग्रवाल विष्णु मंगल अजय गोयल सुनील मुंदडा किशनचंद बंसल राजेंद्र मित्तल भारतभूषण बंसल प्रवीण अग्रवाल सीमा शर्मा आनंद गोयल अगमप्रकाश मित्तल बाबूलाल ऐरण शैलेन्द्र अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे !

error: Content is protected !!