राजकीय विद्यालय नायकों की ढाणी पुष्कर के 40 विधार्थियों को स्वेटर की सेवा प्रदान की

आओ गांव चले सेवा करे एवम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन अतुल पाटनी एवं क्लब की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी के साथ श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की सदस्याओं के सहयोग से तीर्थराज पुष्कर के पास स्थापित नायकों की ढाणी में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्लम एरिया से आकर शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले 40 विधार्थियों को स्वेटर (गर्म वस्त्र) की सेवा भेंट की गई
क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए सेवा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा सेवा भारती के प्रशिक्षक (माधव शाखा) गिरधारी सेन के माध्यम से सेवा जरूरतमंद विद्यार्थियों तक पहुंचाई गई
इस अवसर पर सेवा के वितरण के कार्य में दिवाकर शर्मा, भगवान सिंह, नंदुलाल पवार, प्रदीप पवार हरिकिशन सेन,गिरधारी सेन , गोपाल सिंह राठौड़ एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश राड़ सहित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नायकों की ढाणी चावंडिया पुष्कर अजमेर का स्टाफ एवं विद्यार्थी मोजूद रहे

error: Content is protected !!