महिन्द्रा युनिवर्सिटी ने एयरोस्पेस और डिजिटल टेक्नोलॉजीज़ में अनुसंधान एवं शिक्षा के लिए एयरबस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

हैदराबाद, 4 दिसंबर, 2024- महिन्द्रा युनिवर्सिटी ने वैमानिकी एवं अंतरिक्ष क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कंपनी एयरबस के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस गठबंधन का लक्ष्य दोनों संगठनों की ताकत का इस्तेमाल कर भविष्य के लिए प्रतिभाएं तैयार करने के लिए एयरोस्पेस और डिजिटल टेक्नोलॉजीज़ के क्षेत्र में नवप्रवर्तन, अनुसंधान और शिक्षा को बढ़ावा देना है।

इस साझीदारी के तहत ये संगठन पाठ्यक्रम विकास, उद्योग प्रशिक्षण, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के आदान प्रदान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग (एआई), एडवांस्ड एनालिटिक्स एवं साइबर सुरक्षा सहित डिजिटल टेक्नोलॉजीज़ एवं एयरोस्पेस में गहन अनुसंधान में गठबंधन करेंगे। इस समझौता ज्ञापन से विद्यार्थियों के लिए उन्नत इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर भी बढ़ेंगे और संगोष्ठी एवं कार्यशालाओं जैसे संयुक्त आयोजन सुगम होने के साथ ही एयरस्पेस से जुड़ी परियोजनाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ जुड़ाव होगा।

महिन्द्रा युनिवर्सिटी के कुलपति डाक्टर यजुलू मेदुरी और एयरबस इंडिया एवं साउथ एशिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री रेमी मेइलार्ड ने महिन्द्रा युनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री आनंद महिन्द्रा की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

महिन्द्रा युनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री आनंद महिन्द्रा ने कहा, “हम वास्तव में एयरबस इंडिया के साथ हमारी साझीदारी मजबूत कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह गठबंधन एयरोस्पेस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में महिन्द्रा समूह ने जिस मूल्य का सृजन किया है, उसकी एयरबस द्वारा पहचान को परिलक्षित करता है। हम इनके विश्वास के लिए एयरबस का धन्यवाद करते हैं और साथ मिलकर भविष्य का निर्माण करने की उम्मीद करते हैं।”

महिन्द्रा युनिवर्सिटी के कुलपति डाक्टर यजुलू मेदुरी ने कहा, “यह समझौता ज्ञापन उद्योग की जरूरतों के मुताबिक अकादमिक क्षेत्र को ढालने में महिन्द्रा युनिवर्सिटी के लिए एक परिवर्तनकारी कदम है। एयरबस इंडिया के साथ इस गठबंधन से हमारे विद्यार्थियों को एयरोस्पेस और डिजिटल टेक्नोलॉजीज़ के क्षेत्र में अत्याधुनिक उन्नति का बेजोड़ अनुभव मिलेगा। साथ मिलकर हमारा लक्ष्य वैश्विक पेशेवरों की एक ऐसी पीढ़ी तैयार करने का है जो आने वाले कल की चुनौतियों का मुकाबला कर सकें।”

एयरबस इंडिया एवं साउथ एशिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री रेमी मेइलार्ड ने कहा, “एयरबस इस देश में जो एयरोस्पेस पारितंत्र विकसित कर रही है, मानव संसाधन उसकी आधारशिला है। महिन्द्रा युनिवर्सिटी के साथ यह गठबंधन अकादमिक संस्थानों के साथ हमारा जुड़ाव व्यापक करने और भारत के एयरोस्पेस उद्योग को ताकत प्रदान करने के लिए जरूरी एक प्रतिभाओं की फौज तैयार करने के हमारे प्रयासों का हिस्सा है। एयरबस की विशेषज्ञता और महिन्द्रा युनिवर्सिटी के शानदार पाठ्यक्रम एवं शिक्षकों के एक साथ आने से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।”

यह साझीदारी, उद्योग के लिए प्रासंगिक शिक्षा की पेशकश करने के महिन्द्रा युनिवर्सिटी के मिशन और वैश्विक स्तर पर एयरोस्पेस नवप्रवर्तन को आगे बढ़ाने की एयरबस की प्रतिबद्धता के अनुकूल है। यह अकादमिक संस्थान एवं उद्योग के बीच एक सांकेतिक संबंध का निर्माण करते हुए विद्यार्थियों को एयरबस की ओर से अंतर्दृष्टि के साथ वास्तविक दुनिया की परियोजनाओं और अनुसंधन में प्रतिभाग करने का अवसर उपलब्ध कराएगा।

error: Content is protected !!