श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल का 49वा स्थापना दिवस 5 दिसंबर गुरुवार को

आमसभा, मनोरंजन व खेलकूद कार्यक्रमों के साथ ही त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव भी होंगे

अजमेर 4 दिसंबर ( ) श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर का 49वा स्थापना दिवस 5 दिसंबर गुरुवार को प्रातः 10:30 बजे से प्राचीन बाबा रामदेव मन्दिर, कोटडा (फ्लोरेंस अपार्टमेंट के सामने) में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में संस्था की आमसभा भी होगी l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे ईश वंदना के साथ होगा इसके बाद महासचिव प्रवीण अग्रवाल द्वारा गत आमसभा की बैठक का कार्यवाही विवरण प्रस्तुत कर उसका अनुमोदन कराया जायेगा तत्पश्चात संस्था सदस्यों द्वारा भजन, ज्ञानवर्धक संस्मरण, सांस्कृतिक तथा मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे तथा विभिन्न खेलकूद भी कराये जायेंगे l इस अवसर पर संस्था की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के 5 पदों अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव भी कराये जाएंगे कार्यक्रम का समापन दोपहर 3:00 बजे से आयोजित भोजन प्रसादी के साथ होगा l
शैलेंद्र अग्रवाल व प्रवीण अग्रवाल ने संस्था के सदस्यों से आग्रह किया है कि सभी सदस्य समय पर अवश्य पधारें तथा कार्यक्रम को सफल बनाएं l

शैलेंद्र अग्रवाल
अध्यक्ष
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!