महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केजोन प्रवक्ता व संरक्षक कमल गंगवाल व सचिव विजय पांड्या ने जिला प्रशासन व नगर निगम अजमेर से वैशाली नगर,शान्तिपुरा व आनंद नगर, अशोक विहार के आसपास के क्षेत्रों में भारी संख्या में बंदरों के आने जाने से क्षेत्रवासी काफी भयभीत है और डरे हुए हैं ऐसे में बंदरों को पकड़वा कर जंगलों में छुड़वाने की मांग की है।
गंगवाल ने बताया कि वैशाली नगर,आनंद नगर व आसपास अल सुबह से ही स्कूली बच्चो का स्कूल व बुजुर्गों माताओं बहनों का मंदिर दर्शन हेतु आना जाना शुरू हो जाता है मगर 30 से 35 की संख्या में बंदर आसपास की छतों पर बालकोनी में सड़कों पर घूमने से स्कूली छात्रों, दर्शनार्थ हेतु आने जाने वाले व स्वास्थ्य की दृष्टि से मॉर्निंग वॉक करने वाले क्षेत्रवासियों को काफी डर सा महसूस हो रहा है ओर बंदरों द्वारा काफी उत्पात मचाने व घरों में रखी खाद्य सामग्री ओर घरों में सूख रहे कपड़ों को फाड़ कर भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं और सड़कों पर भ्रमण करते रहते हैं जिससे डर बैठा रहता है।
संरक्षक अशोक छाजेड़ व अध्यक्ष गजेंद्र पंचोली ने जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन से शीघ्र ही बंदरों को पकड़ा कर जंगलों में छोड़ने की मांग की है
विजय पांड्या ने कहा ऐसे में लोग घरों में साफ सफाई करने के लिए छतों पर व बालकोनी में सामान धूप में रखने के लिए अथवा सुखाने के लिए रखते हैं ऐसे में उन्हें यह चिंता सता रही है कि बंदर और अधिक नुकसान ना कर दे ऐसे में उनका सफाई करना भी मुश्किल हो रहा है ।
राजकुमार गर्ग ने कहा कि ऐसे में उपरोक्त समस्या के समाधान करने हेतु जैसे आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस व गौशाला आदि बनाई है वैसे ही इन बन्दरो को पकड़ कर इनके लिए भी रेन बसेरा जैसी व्यवस्था की मांग की है।
मांग करने वालों में अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचौली,विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग ,पंकज गंगवाल, देवर्ष गंगवाल, सहित क्षेत्रवासी शामिल है।
भवदीय
कमल गंगवाल,
जोन प्रवक्ता
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू
9829007484