अजमेर दिनांक 18 जनवरी – बलाई महासभा के तत्वाधान में दिनांक 19 जनवरी रविवार को प्रातः 10ः00 बजे ग्रुप केन्द्र-1, सी.आर.पी.एफ (हरिषचन्द्र स्टेडियम), गोल्फ कोर्स रोड अजमेर में खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए क्रीडमंत्री बालकिषन भाटी ने बताया कि समाज में बच्चो के प्रोत्साहन हेतु बलाई महासभा द्वारा उक्त खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से बालक वर्ग में 6 से 8 वर्ष तक 50 मीटर दौड, 6 से 10 वर्ष 75 मीटर दौड, 10 से 15 वर्ष तक 75 मीटर दौड, 6 से 8 वर्ष तक चम्मच दौड, 18 वर्ष से अधिक मुख्य दौड 100 मीटर, 50 से 60 वर्ष तक बुजुर्ग दौड 50 मीटर, 60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग टेनिस बॉल थ्रो व 15 वर्ष से अधिक लम्बी कूद तथा बालिका वर्ग में 6 से 8 वर्ष तक 50 मीटर दौड, 6 से 10 वर्ष 75 मीटर दौड, 10 से 15 वर्ष तक 100 मीटर दौड, 6 से 8 वर्ष तक जलेबी दौड व चम्मच दौड 50 मीटर, महेन्दी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता व म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन किया जायेगा।
इसी क्रम में गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष में दिनांक 26 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे पारितोषिक वितरण समारोह का कार्यक्रम बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर पाल बिचला में आयोजन किया जायेगा
बलाई समाज अध्यक्ष सुभाषचन्द डोई, महामंत्री लक्ष्मीनारायण तंवर, कोषाध्यक्ष सुरेषचंद पंवार व क्रीडामंत्री बालकिषन भाटी तथा समस्त पदाधिकारियों ने समाज बन्धुओं से व बालक, बालिकाओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।
भवदीय
(बालकिषन भाटी)
क्रीडामंत्री
मो. 9413108560