मातृ पितृ चरण वंदन कार्यक्रम करके बच्चो को सुसंस्कारित करे – प्रांतपाल श्याम सुंदर मंत्री

प्रांतपाल की आधिकारिक यात्रा में चार्टर नाइट समारोह, पूर्व प्रांतपाल एवं पूर्व अध्यक्षगणों का किया सम्मान
………………………………………….
लायंस क्लब अजमेर आस्था की आधिकारिक यात्रा पर अजमेर आए लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन श्याम सुंदर मंत्री ने अपने उद्बोधन में क्लब सदस्यों को मार्ग दर्शन प्रदान करते हुए  मातृ पितृ चरण वंदन कार्यक्रम को क्रियान्वित करते हुए बच्चो को सुसंस्कारित करने की बात पर बल दिया जिससे अल्पायु से ही बच्चों में अपने से बड़ों को सम्मान देने के संस्कार आ जाए
इस अवसर पर उप प्रांतपाल लायन राम किशोर गर्ग ने अपना सार गर्भित उद्बोधन देते हुए क्लब द्वारा संपादित सेवा प्रकल्पों की अनुमोदना की
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर क्लब का 25 वा पद स्थापना समारोह केक काटकर मनाया गया  क्लब के चार्टर सदस्य लायन स्नेहलता शर्मा,लायन अतुल पाटनी,लायन मधु पाटनी लायन आर पी अग्रवाल लायन सुषमा अग्रवाल एवं लायन अनिल चौरडिया का माल्यार्पण करके 25 वर्ष पूर्व क्लब की स्थापना में योगदान को याद किया,लायन स्नेहलता शर्मा ने चार्टर पर प्रकाश डाला
इससे पूर्व सदन में लायन आशा राठी ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की राष्ट्रगान के पश्चात विश्व शांति हेतु मौन प्रार्थना की गई
क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने स्वागत उद्बोधन दिया ,
सचिव लायन राजेश चौधरी ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए क्लब द्वारा  विगत 7 माह में संपादित सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी
कार्यक्रम संयोजक लायन पदम चंद जैन ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे एवं वर्ष 2001 से 2024 तक क्लब को नेतृत्व प्रदान करने वाले पूर्व अध्यक्षगणों को स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका सम्मान किया गया
संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर क्लब द्वारा सेवा प्रकल्प को संपादित करते हुए राजकीय विद्यालय किशनपुरा वाया तीर्थराज पुष्कर में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ठंड से बचाव हेतु 111 स्वेटर समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी के सहयोग से
विद्यालय की प्रिंसिपल वर्तिका शर्मा वाईस प्रिंसिपल को सौंपे
पूर्व क्षेत्रीय लायन पदमचंद जैन के सहयोग से
बधिर व्यक्ति को कान की मशीन भेंट की गई साथ ही
दृष्टिहीन दिव्यांगनाओ का आवासीय विद्यालय लाडली घर की दो बालिकाओ के लिए वर्षभर का शैक्षणिक शुल्क पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आर पी अग्रवाल पूर्व सचिव लायन सुषमा अग्रवाल एवं पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदम चंद जैन के सहयोग से प्रदान कराई गई
अजमेर के विभिन्न स्लम एरिया में निशुल्क सेवाएं देने वाली संस्था उड़ान को नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं पूर्व अध्यक्ष लायन डॉक्टर महेंद्र कोठारी के सहयोग से 50 बच्चो के लिए पाठ्य सामग्री भेंट की गई लायन अर्पित कृति जैन के सहयोग से ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली की 1400 से अधिक अशक्त गऊ माताओं के लिए एक पिकअप हरा चारा डलवाने की स्वीकृति दी गई
अंत में क्लब कोषाध्यक्ष लायन हेमंत गट्टी ने आए हुए सभी आगंतुकों के लिए आभार जताया
इस अवसर पर प्रांतीय कार्य  कारणी के सदस्य,संभागीय अध्यक्ष लायन अमित प्रभा शुक्ला,क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अनिल कुमार छाजेड़,क्लब क्लब के पदाधिकारी,क्लब के पूर्व अध्यक्षगण,क्लब के सदस्यगण के साथ गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!