आज दिनांक 31 जनवरी 2025 को पीएम श्री रा बाउ मा विद्यालय, गुलाबबाड़ी में पीएम श्री गतिविधि नागरिकता कौशल संवैधानिक मूल्य एवम भारत के ज्ञान प्रभारी सुरेन्द्र गुर्जर एवं लीला जैन द्वारा गतिविधि वैश्विक जागरूकता एवं राष्ट्र के प्रति सम्मान में विभिन्न देशों एवं संस्कृतियों के बारे में वहां के व्यंजन भोजन, वेशभूषा संबंधित थीम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने देश-विदेश के विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए । चाइनीस फूड ,साउथ इंडियन फूड ,राजस्थानी फूड जैसे स्वादिष्ट व्यंजन शामिल थे । तथा विभिन्न देशों एव भारत देश के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा का भी प्रदर्शन किया । छात्राओ ने इसमें असम राजस्थानी कालबेलिया कथक कश्मीरी पंजाबी वेशभूषा तथा सांस्कृतिक नृत्य द्वारा देश विदेश की कला संस्कृति का प्रदर्शन किया । सभी कक्षा की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।प्रधानाचार्य श्रीमती इन्द्रा सोनगरा ने बताया कि इस गतिविधि द्वारा वैश्विक बंधुत्व की भावना तथा वैश्विक जागरूकता एवं राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के प्रति गर्व एवं सम्मान की भावना का विकास हो रहा है ।रुकैया एवं सरिता ने इसमें सहयोग प्रदान किया तथा उप प्रधानाचार्य कमल जी ज्ञानी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा