अजयमेरू लेडीस सोशल सोसाइटी द्वारा बुजुर्गों के साथ नई मुहिम का शुभारंभ

अजमेर, 01फरवरी 2025 शनिवार को सुबह 7.30 से 9.30 दौलत बा: अजयमेरू लेडीस सोशल सोसाइटी ने आज दौलत बाग में
 “बुजुर्गों के मन की बात ALSS के साथ” नामक इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य बुजुर्गों के साथ समय बिताना और उनकी भावनाओं, यादों और अनुभवों को साझा करना है।
सोसाइटी की अध्यक्ष दिशा प्रकाश किशनानी की अध्यक्षता में इस मुहिम xकी शुरुआत की गई,आज जिसमें , नीरू जैन, मोनिका चैनानी, रीना जैन, ऋतु जैन मानसी थारवानी  और भारती बेलानी और  अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बुजुर्गों से बातचीत की गई और उनसे यह पूछा गया कि  वो अपना पूरा दिन कैसे बीतते है। पार्क में अपने हमउम्र दोस्तों से मिलकर क्या अनुभव करते है।
सदस्यों ने बुजुर्गों से उनके मन की बात साझा की, उनसे उनकी पसंदीदा यादों और अनुभवों के बारे में पूछा। इसके साथ ही, बुजुर्गों के साथ विभिन्न खेल खेले गए और उन्हें चॉकलेट्स दी गई।
सोसायटी की यह पहल खासकर उन बुजुर्गों के लिए है जो अकेले रहते हैं या जिनके बच्चे दूर रहते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से सोसाइटी यह प्रयास कर रही है कि बुजुर्गों को अकेलापन महसूस न हो और वे खुशी के पल अपने साथी के साथ बिताएं।
अजयमेरू लेडीस सोशल सोसाइटी का मानना है कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से बुजुर्गों को मानसिक और भावनात्मक समर्थन मिलता है। सोसाइटी की यह इच्छा है कि अधिक से अधिक बुजुर्ग इस मुहिम से जुड़ें और इसका लाभ उठाएं।

1 thought on “अजयमेरू लेडीस सोशल सोसाइटी द्वारा बुजुर्गों के साथ नई मुहिम का शुभारंभ”

Comments are closed.

error: Content is protected !!