श्री रसिक रंग महोत्सव में होगा विराट घूमर

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राग सेवक अगम अग्रवाल एवं एलन कैरियर इंस्टिट्यूट के गोविंद महेश्वरी देंगे मधुर भजनों की प्रस्तुति l
लगभग 200 महिलाओं द्वारा तैयार किया जा रहा है वहां राजस्थान का लोक पारंपरिक नृत्य घूमर

अजमेर 10 फरवरी /  अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन, जिला शाखा अजमेर द्वारा होली के पावन अवसर पर 9 मार्च रविवार को सांय 5:30 बजे से श्री रसिक रंग महोत्सव का आयोजन किया जायेगा l
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन के जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि श्री रसिक रंग महोत्सव कार्यक्रम में लगभग 200 महिलाओं द्वारा तैयार किया जा रहा राजस्थान का लोक पारंपरिक नृत्य घूमर प्रस्तुत किया जायेगा तथा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राग सेवक वृन्दावन रसिक अगम अग्रवाल (बुलंदशहर) जो कि अनेक देशों में प्रस्तुति दे चुके हैं वे राजस्थान में पहली बार अजमेर में अपनी सुमधुर वाणी में प्रस्तुति देंगे इस अवसर पर एलन कैरियर इंसटिट्युट कोटा के श्री गोविंद माहेश्वरी भी भजनों की प्रस्तुति देंगे l
जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संस्था के जिलाध्यक्ष रमेशचंद तापड़िया की अध्यक्षता में संस्था पदाधिकारियों की बैठक होटल के सी इन, जयपुर रोड़ में आयोजित की गयी जिसमें कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी तथा विभिन्न पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी l
बैठक में जिला अध्यक्ष रमेशचंद तापड़िया, जिला महामंत्री उमेश गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, जिला प्रभारी सुभाष नवाल, प्रदेश मंत्री सूरज नारायण लखोटिया, शिवशंकर हेडा, कार्यकारी अध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल, ज्वाला प्रसाद कांकाणी, प्रेम विजयवर्गीय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र मित्तल, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रदीप बंसल, युवा महामंत्री कमल खंडेलवाल, युवा प्रभारी डॉ शगुन विजयवर्गीय, हरीश गर्ग, सत्य नारायण भंसाली, दीपक चौपडा, जे सी ऐरन, हिमांशु गर्ग, व महिला महामन्त्री सीमा खंडेलवाल आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये l
उमेश गर्ग
जिला महामंत्री
9829793705

error: Content is protected !!