करियर मेले का समापन

 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानी खेड़ा में सात दिवसीय कैरियर मेले का सफल समापन हुआ । कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञों यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक मैनेजर रितेश कुमार कृषि अधिकारी धवल पटेल और पूर्व पटवारी श्री विजय सोनी जी और एएनएम श्रीमती टिंसी सिस्टर ने विद्यार्थियो को उनके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश और करिअर के अलग अलग क्षेत्रों के बारे में बताया गया।आज यहां उपस्थित छात्रों ने ना केवल रोजगार के अवसरों को जाना, बल्कि उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपने कैरियर के बारे में अधिक जानकारी भी प्राप्त की। यह निश्चित रूप से उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और उनके सपनों को साकार करने में मदद करेगा। करियर मेले का आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा
कैरियर मेले के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रभारी श्री राकेश कुमार शर्मा ने कैरियर मेले में पधारे विभिन्न क्षेत्र के प्रतिनिधियों , विशेषज्ञों और विद्यार्थियों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश वैष्णव जी ने किया । कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान नारायण सिंह रावत, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नेमीचंद माली, द्वितीय भवन विद्यालय प्रभारी श्रीमती आशारानी पालरिया, बनवारी लाल वोकेशनल प्रभारी श्रीमती भागेश्वरी सिंह तंवर ,वोकेशनल प्रशिक्षक श्रीबलदेव सिंह रावत, विनोद कुमार मौर्य एवं अध्यापिका श्रीमती अल्का प्रजापत उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!