अजमेर, 12 फरवरी 2025 – राजस्थान महिला कल्याण मंडल, चाचियावास द्वारा संचालित “एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन” कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चाचियावास में बाल अधिकार और बाल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में एक्सेस टू जस्टिस टीम की फील्ड कोऑर्डिनेटर योगिता गौड़ और काउंसलर ज्योति मंडरावलिया ने बाल विवाह, बाल श्रम, बाल दुर्व्यापार, लैंगिक अपराधों और बच्चों की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी। उन्होंने इनसे संबंधित कानूनी प्रावधानों, दंड एवं सजा के विषय में जागरूक किया। बच्चों को सुरक्षित और असुरक्षित परिस्थितियों की पहचान करने की जानकारी दी गई और बाल विवाह के दुष्परिणामों पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों से सवाल-जवाब का खुला सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। विद्यार्थियों को बाल विवाह नहीं करने और इसके उन्मूलन में सहयोग देने की शपथ भी दिलाई गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन तंवर ने भी बच्चों को उनकी समस्याओं के समाधान के उपायों से अवगत कराया और बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ जागरूक रहने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ सहित 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।