आज 15 फरवरी के दिन शुभदा स्पेषल वर्ल्ड में वेलेनटाइन विदेषी संस्कृति की विपरित हिन्दू संस्कृति में विषेष बच्चों द्वारा एक नई शुरूआत के अर्न्तगत मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। विषेष बच्चों के माता-पिता नए नए चुनौतियों का सामना करते है और एक ही चिन्ता से घिरे रहते है कि ‘‘हमारे बाद इनका क्या होगा’’। विषेष बच्चों के माता-पिता के ऐसे कठिन चुनौतीपूर्ण और तनाव भरी जिन्दगी के बीच आज जिसमें शुभदा स्पेषल वर्ल्ड के बच्चों ने 51 माता-पिता की पूजा कर उनका आर्षिवाद लिया। खास अवसर पर अभिभावकों की आंँखे भर आई।
इस कार्यक्रम में, जी. सी. 2 से कमाडेण्ड श्रीराम मीना, डिप्टी कमाडेण्ड अजय कुमार, ए. एस. आई. सनेष कुमार, ए. एस. आई सरिता देवी, विजया पूनिया, महेन्द्र कुमार, अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल तथा ए. एस. आई जयलाल सिंह, राजेन्द्र व लायंस क्लब पृथ्वीराज से समाज सेवी राजेन्द्र गाध्ँाी, महिला सषक्तिकरण की सभापति आभा गाँधी, क्लब अध्यक्ष राजेष बोहरा, संभागीय अध्यक्ष अमितप्रभा शुक्ला, माहेष्वरी पब्लिक स्कूल के प्रिसिंपल राजू मिश्रा, अध्यापक अक्षय कुमार कार्यक्रम में आयें तथा इनके आलावा शहर के अन्य गणमान्य लोग भी इस खास कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शुभदा संस्था की सहसंस्थापिका साधना सेन के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की इसके बाद संस्था की संस्थापिका साधना सेन, व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन, ने सभी का माला पहना कर स्वागत किया।
इसके बाद विषेष बच्चों द्वारा अपने-अपने माता-पिता की पूजा की गई जिसमें बच्चों ने अपने विषेष षिक्षकों के सहयोग से अपने माता-पिता को तिलक लगाया, माला पहनाई, मिठाई खिलाकर उनकी परिक्रमा कर अर्षिवाद लिया गया। इसके बाद शुभदा संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन और संस्था के कार्यकताओं ने मिलकर अमरापुरा वृद्वाआश्रम के माननीय सदस्यों के बुजुर्गो की पूजा की जिसमें सभी को तिलक लगाकर माला पहनाकर मिठाई खिलाकर उनका अर्षिवाद लिया गया इस कार्यक्रम को देखकर इनमें अलग ही उत्साह और चमक दिखाई दी। शुभदा संस्था की आर.एन.डी. अधिकारी रेषम भागचन्दानी ने शुभदा संस्था का परिचय दिया। शुभदा संस्था विषेष बच्चों ने अपने इस विषेष कार्यक्रम मे अपने माता-पिता के लिये मेरी मां मेरे पापा गाने पर डांस प्रस्तुत कर उपस्थित सभी अथितिगण एवं अपने माता-पिता का मनमोह लिया।ष्
अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल शुभदा संस्था के विषेष बच्चों के स्वस्थ होने की कामना करते हुऐ संस्था के सस्दयो को इनके सेवा कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कमाडेण्ड श्रीराम मीना जी ने विषेष बच्चों के प्रति की जा रही सेवा के लिऐ प्रोत्साहन किया। उपस्थित सभी को इन विषेष बच्चों के लिए कार्यरत होने के लिए प्रेरित किया। ‘षुभदा’ संस्था की संस्थापिका साधना सेन ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार जताया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। शुभदा परिवार के सुप्रभा, सरोज, ज्योति, रेखा, केदार, मंनषा, विनिता, सपना, पिंटू, आनंद, अंजली, पिंकी, अदिति सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।
‘‘शुभदा’’
अर्पूव सेन
9460789744