पत्रकार हरीश वरियानी जी को दी श्रद्धांजलि

अजमेर दिनांक 17 फरवरी, पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति अजमेर की ओर से आज दैनिक हिंदू सिंधी समाचार पत्र और दैनिक केसरी हिंदी समाचार पत्र अजमेर के पत्रकार और प्रधान संपादक श्री हरीश वरियानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि विभाजन के पश्चात हिंदी पत्रकारिता के विकास में दैनिक हिंदू सिंधी का योगदान महत्वपूर्ण रहा है और कुशलपूर्वक समाचार पत्र का संपादन करते हुए सिंधी पत्रकारिता के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान श्री वरियानी जी ने दिया जो सदैव सिंधी पत्रकारिता के जगत के पत्रकार और सिंधी समाज स्मरणीय रखेगा।
दिवंगत आत्मा को समारोह समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते  हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को गहन दुख शक्ति प्रदान करने की शक्ति प्रदान करें। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में संरक्षक गिरधर तेजवाणी, कोषाध्यक्ष लाल नाथानी, हरी चंदनाणी, पूर्व विधायक हरीश झामनाणी, नरेन शाहणी भगत, जी.डी. वृदांणी, प्रकाश जेठरा, मनोज भम्भाणी, दिशा प्रकाश किश्नानी, कुसुम आर्य, रमेश टिलवाणी, जयप्रकाश मंघानी,प्रकाश हिंगोराणी, ओमप्रकाश हीरानंदाणी, नरेन्द्र कलवाणी, नरेन्द्र बसराणी, राजेन्द्र जयसिंघाणी, जयप्रकाश मंघाणी, दयाल कलवाणी, विनोद आसनाणी, गोविन्द छतवाणी, कमल शाहणी, अजीत पमनाणी, दीपक साधवाणी, रमेश एच.लालवाणी, राजेश गिदवाणी, प्रकाश दादलाणी, रमेश वलीरामाणी, रूकमणी वतवाणी, सीमा रामचंदाणी, पुरूषोतम तेजवाणी, मीना खेमाणी, कंचन हरवाणी, माला टेवाणी, आशा केसवाणी, शेवक पंजवाणी, गोविन्द मनवाणी, प्रकाश हासाणी, के.टी. वाधवाणी, किशोर विधाणी, नानक गजवाणी, डॉ. भरत छबलाणी, देवीदास साजनाणी, महेश ईसरानी, प्रियंका किशनानी, मनोज मेंघाणी आदि उपस्थित थे।
(प्रकाश जेठरा) प्रवक्ता 9414279062

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!