*मुमुक्षु कोमल बहिन का किया अभिनन्दन, 2 मार्च को लेंगी दीक्षा*

ब्यावर। मुमुक्षु बहिन कोमल का चैनराज – तारादेवी, रूपेश – पूजा, भावेश – मीनू कोठारी परिवार द्वारा लोकशाह नगर स्थित अपने निवास स्थान पर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं, लोकाशाह नगर वासियों, ओसवाल जैन श्री संघ, लोकाशाह जैन नवयुवक मंडल एवं जैन एकता मंच के सदस्यों द्वारा भी दीक्षार्थी की अनुमोदना की गई।
*गुरुदेव धर्ममुनि के सानिध्य में होगी महासाध्वी धैर्यप्रभा जी म.सा. की शिष्या कोमल बहिन की दीक्षा*
सनाया एवं लाव्या कोठारी के अनुसार छोटे जैन दिवाकर, संथारा विशेषज्ञ गुरदेव धर्म मुनि जी म.सा. के मुखारविन्द से आगामी 2 मार्च को प्रवचन प्रभाविका धर्म शेरनी गुरुनिमैया धैर्यप्रभा जी म.सा. की सुशिष्या कोमल बहिन की श्री जैन दिवाकर संघ ब्यावर के तत्वावधान में आशापुरा माता मंदिर प्रांगण में जैन भागवती दीक्षा होगी। दीक्षा समारोह में गौतम दक, सहकारिता मंत्री राजस्थान सरकार मुख्य अतिथि होंगे। इस दीक्षा में राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली के साथ पूरे भारत से श्रद्धालु शामिल होंगे।
*कोमल बहिन ने छोटी सी उमर में संयम जीवन को अपनाया*
लोकशाह नवयुवक मंडल अध्यक्ष राजुभाई सेठिया एवं मंत्री संजय चोरड़िया ने बताया कि ग्राम अंदाना (संगरूर) निवासी शमशेर सिंह एवं सरोजबाला की सुपुत्री कोमल बहिन मात्र 16 वर्ष की अल्पायु में जैन भागवती दीक्षा अंगीकार कर रही हैं। दीक्षा महोत्सव में महावीर चंद ललिता देवी खींचा उनके धर्म माता पिता बने हैं। कोमल बहिन के मैनका, ज्योति एवं काफी छोटी बहिने और जोनी, मयंक भाई हैं।
*ब्यावर में साधु सन्तो के सानिध्य में चल रहा है धर्म आराधना का ठाठ*
ओसवाल श्रीसंघ अध्यक्ष अनिल डोसी एवं मंत्री सुशील मेहता ने बताया कि ब्यावर में गुरुदेव धर्ममुनि जी म.सा. आदि ठाना, महासती सुशील जी, महासती अर्पण प्रज्ञा जी, महासती प्रतिभा श्री जी, महासती अपूर्व प्रज्ञा जी, महासती धैर्यप्रभा जी आदि ठाना के सान्निध्य में धर्मनगरी ब्यावर में धर्म आराधना का ठाठ लगा हुआ हैं। ब्यावर के जैन धर्मावलंबी प्रतिदिन प्राथना, प्रवचन के साथ दीक्षा कार्यक्रमों में भी बढ़ – चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
*संसार त्याग कर संयम स्वीकारना हैं वीरों का काम*
म.इ. रॉयल अध्यक्ष अशोक पालडेचा व कोषाध्यक्ष अभिषेक नाहटा के अनुसार संसार के भौतिक सुख सुविधाओं का त्याग कर संयम स्वीकार करना वीरों का काम हैं। कोमल बहिन की जितनी भी अनुमोदना की जाए कम हैं। हर  व्यक्ति को उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को धर्ममार्ग जो वास्तविक मुक्ति का मार्ग हैं उस पर चलना चाहिये। कोमल बहिन के माता पिता एवं पूरा परिवार अनुमोदना का पात्र है।
*इनकी रही उपस्थिति*
जैन एकता मंच अध्यक्ष संजय नाहर एवं मंत्री महावीर बाफना ने बताया कि इस अवसर पर चैनराज, तारादेवी, रूपेश, पूजा, भावेश, मीनू, सनाया, लाव्या, रौनक, तन्मय, हार्दिक, मनीष रांका, दिलीप बाफना, नरेन्द्र  सुराणा, अमित कवाड़, नरेन्द्र भलावत, पंकज नाहटा, हितेश कोठारी, सुयश तातेड़, आदि अनेकों श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!