
अजमेर, 27 फरवरी। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। उनकी अनुशंसा पर अजमेर विकास प्राधिकरण ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों की स्वीकृति जारी की है। नाला निर्माण, पुलिया एवं सड़क निर्माण आदि कार्यों से हजारों लोगों को जल भराव से मुक्ति एवं आवागमन की सुविधा मिलेगी।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने पिछले दिनों अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में जल भराव की समस्या से मुक्ति एवं अन्य विकास कार्यों की स्वीकृति जारी कर आमजन को राहत प्रदान करें। श्री देवनानी के निर्देश पर अजमेर विकास प्राधिकरण ने विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति जारी की है। इसके तहत रामेश्वरम स्कूल फॉय सागर रोड़ के पास क्षतिग्रस्त नाला व पुलिया का निर्माण एवं बोराज में नाले का निर्माण तथा मरम्मत कार्य एक करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। इसी तरह पंचशील नगर में स्टीफन स्कूल के पीछे से कांजी हाउस तक नाले का निर्माण कार्य एक करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा।
अजमेर विकास प्राधिकरण हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार में सड़कों की रीकार्पेटिंग कार्य एक करोड़ 48 लाख 53 हजार रुपये की लागत से कराएगा। इसी प्रकार हरिभाऊ उपाध्याय नगर सी ब्लॉक सड़क का निर्माण एवं रीकार्पेटिंग कार्य एक करोड़ 12 लाख 68 हजार रुपये की लागत एवं हरिभाऊ विस्तार वन उद्यान से दाहरसेन स्मारक होते हुए पुष्कर रोड़ तक नाले का निर्माण कार्य 53 लाख 21 हजार रुपये की लागत से कराया जाएगा।
इसी प्रकार अजमेर विकास प्राधिकरण ने अन्य क्षेत्रों के लिए भी स्वीकृतियां जारी की है। इसमें सरस्वती नगर कायड़ की सड़क के निर्माण कार्य 47 लाख 13 हजार रुपये की लागत से, वार्ड नम्बर 17 परब्रह्म मंदिर माली मोहल्ला व आंगनबाड़ी के पास वाली सीढ़ियां निर्माण कार्य 12 लाख रुपये की लागत से एवं माकड़वाली कम्युनिटी हॉल क्षेत्र में चारदीवारी का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के कार्य 10 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा।