शुभदा स्पेशल वर्ल्ड के विशेष बच्चो द्वारा ‘‘विश्व श्रवण दिवस’’ के अवसर पर आज दिनांक 03 मार्च 2025 (सोमवार) को सुबह साढे 10 बजे विश्व श्रवण दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें स्कूल के 56 विशेष बच्चों भरत, हर्षित, हिरल, हिमांशी के द्वारा पोस्टर पर पेंन्टिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विशेष बच्चों द्वारा बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया बच्चों के द्वारा बनाये गये पोस्टर द्वारा जन-जागरूगता रैली का आयोजन किया गया इसमें विशेष बच्चों आमजन को यह सन्देश दिया कि हमें हमारे कानों के रोगों के लक्षण जैसे मवाद आना, कान में दर्द, श्रवण क्षमता में कमी व कान के रोगों के कारण आनुवाशिंकी ध्वनि प्रदुषण, कान पर चोट लगना, कान के रोगों के रोकथाम, अनावष्यक दवाईया से बचाव, नुकीली वस्तु से बचाव का संदेश आमजन तक पहुँचाया व संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन द्वारा बताया गया कि संस्था 2005 से शिक्षण-प्रशिक्षण व पुर्नवास के लिए इन बच्चों पर कार्य कर रही है। संस्था मानसिक विमंदित, सेरेबल पाल्सी, आटिज्म, डाउन सिंड्रोम, श्रवण अक्षमता, सुनने व बोलने में कमी हाइपर एक्टिविटी सहित 21 दिव्यांगता के प्रकार वाले विशेष बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसलिए संस्था द्वारा विशेष बच्चों के साथ विश्व श्रवण दिवस मनाया गया रैली की शुरूआत राजकीय माध्यमिक विद्यालय, तेजाजी महाराज के मन्दिर व आंगनबाडी केन्द्र आदि तक इस रैली के माध्यम से लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में संस्था परिवार के सुप्रभा, सरोज, रेखा, ज्योति, मंनशा, विनीता, सपना, ने सहयोग किया।
अपूर्व सेन
(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
9460789744