पर्यावरण जागरूकता का सन्देश देने सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी साइकिल चला कर अजमेर पहुंचे

श्री विनोद कुमार शर्मा, सेवानिवृत्त गोपनीय सहायक / मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, जोधपुर से दिनांक 28/01.03.2025 वाया- बर, बिलाड़ा, ब्यावर होते हुए साईकिल द्वारा 225 कि.मी. की यात्रा करके  दिनांक 02.03.2025 को दोपहर 01.00 बजे अच्छे स्वास्थ्य और वायु प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता हेतु अजमेर पहुंचे।

अजमेर पहुंचने पर उन्होंने मंडल कार्यालय अजमेर में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण से मुलाकात की जिन्होंने
उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके इस प्रयास को पर्यावरण सुरक्षा हेतु आमजन के लिए प्रेरणादायक बताया।

64 वर्षीय श्री विनोद कुमार शर्मा के अनुसार लोग नियमित रूप से साइकिल चलाएं और मैदान में खेल खेलें, इससे हमारा शरीर शक्तिशाली व स्फूर्तिमय बनता है, हम रोगों  से दूर रहते हैं , नियमित साइकिल चलाने से शरीर में रक्त का संचार तेजी से होता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।

श्री विनोद कुमार शर्मा ने गत दिसंबर माह में भी 150 किलोमीटर साइकिलिंग करते हुए वायु प्रदूषण के खिलाफ संदेश देने के मद्देनजर जोधपुर से मेड़ता सिटी तक पहुंचे। इससे पूर्व ये गत अगस्त माह में 78 किलोमीटर साइकलिंग करते हुए जोधपुर से पाली पहुंचे थे।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!