अजमेर । इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी अजमेर का चतुर्थ वार्षिकोत्सव 9 मार्च 25 रविवार मुकुंद गार्डन आदर्श नगर में मनाया जाएगा ।
संगीतमय लाइव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, संस्थापक मुख्य संरक्षक डॉ लाल थदानी, मेडिकल कॉलेज सीनियर प्रोफेसर विभागाध्यक्ष बायोकेमिस्ट्री डॉ दीपा थदानी, डॉ कुलदीप शर्मा , डॉ प्रवीण परिहार, अप्रवासी डॉ जय मोटवानी और डॉ गीतू मोटवानी की उपस्थिति में पुष्प वर्षा के साथ फागोत्सव भी मनाया जाएगा ।
उपाध्यक्ष गोपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शारजाह से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जय मोटवानी जोधपुर से और उनकी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गीतू मोटवानी अजमेर से एमबीबीएस एमडी हैं और संस्था के साथ कोरोना से जुड़े हुए हैं । वे दोनों भी रोमांटिक प्रस्तुति देंगे ।
सांस्कृतिक कमेटी प्रभारी रश्मि मिश्रा, अशोक दरियानी और संचालन लता लख्यानी बनाए गए हैं ।
संस्था के अध्यक्ष गणेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इल्म्स संस्था संगीत कार्यक्रमों के अलावा कैंसर, हृदय रोग, थैलीसीमिया आदि स्वास्थ्य जन जागरूकता और समाजोपयोगी कार्यक्रम के तहत वृद्ध आश्रम , नेत्रहीन नेत्र बाधित छात्राओं, गूंगे बहरे बच्चों और विकलांग विमंदित बच्चों के लिए, वृद्धजनों के साथ नियमित रूप से नव वर्ष , दिवाली आदि पर साल में तीन चार कार्यक्रम उत्सव के रूप में मनाती है ।
*डॉ लाल थदानी*
8005529714