आयोग सदस्य डॉ संगीता आर्य की अध्यक्षता में हुआ विभिन्न विभागों की डीपीसी बैठक का आयोजन

अजमेर, 7 मार्च। राजस्थान लोक सेवा आयोग सदस्य डॉ. संगीता आर्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को विभिन्न विभागों की डीपीसी बैठकों का आयोजन जयपुर में किया गया।
उच्च शिक्षा (ग्रुप-3) विभाग की बैठक में वर्ष 2024-25 के वरिष्ठ निजी सचिव संवर्ग के पदोन्नति प्रकरणों पर शासन उप सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग एवं संयुक्त निदेशक (प्रशासन) कॉलेज शिक्षा विभाग के साथ विचार विमर्श किया गया।
महिला एवं बाल विकास सेवाएं विभाग हेतु आयोजित डीपीसी बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी के पदों पर पदोन्नति के लिए प्रस्तुत प्रकरणों पर विचार किया गया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग, निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं एवं सबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी (आयुष) विभाग की डीपीसी बैठक में एसोसियेट प्रोफेसर के पदों पर पदोन्नति हेतु प्रस्तुत प्रकरणों पर विचार किया गया। इसके अतिरिक्त नर्स/कंपाउंडर संवर्ग के पदों पर पदोन्नति हेतु विभिन्न प्रकरणों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
error: Content is protected !!