*आधी आबादी का सम्मान समाज की सही भागीदारी –महापौर राकेश पाठक*

*भीलवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मणि एजूकेशनल सोसायटी, इएसएस वर्ल्ड भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में 101 महिलाओं  सम्मानित भीलवाड़ा नगर निगम के टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित हुआ।*
7 मार्च 2025 / अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम भीलवाड़ा के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित हुआ महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम की आयोजक
मणि एजूकेशनल सोसायटी और  इएसएस वर्ल्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ भव्य आयोजन
सोसाइटी की सचिव अनुराधा झा ने बताया कि महिला दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली करीब 101से अधिक महिलाओं,
बालिकाओ का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम भीलवाड़ा के महापौर राकेश पाठक थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता की एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने की.
इस अवसर पर भीलवाड़ा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अदिति चौधरी एवं समाजसेवी आशा रामावत प्रिया दी किन्नर रूपा परसरामपुरिया विशिष्ट अतिथि के हैसियत से मौजूद थी
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भीलवाड़ा पुलिस के द्वारा बनाई गई *गरिमा कार्यक्रम और कालिका कार्यक्रम* की सभी कमांडो टीम ने आकर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबको मंत्र मुक्त किया.
साथ में पुलिस प्रशासन की मदद लेने के लिए आम जनों को जागरूक किया
इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे कोषाध्यक्ष मीना देवी झा ,संस्थान के अध्यक्ष विभोर त्रिवेदी, उपाध्यक्ष ललन झा, कार्यक्रम प्रभारी राखी झा, नितिन महात्मा, प्रकाश डीडवानिया, एम.एच.आर.भीलवाड़ा  ,को ऑर्गेनाइजर ऋषि राज मिश्रा, अनिल शर्मा ,कार्यक्रम के शह संयोजक आरसीएम , आशा फुट केयर जोन डे केयर फेमी फ्रेश के सयोग से कार्यक्रम हुआ आयोजित इस अवसर पर डॉली डांस ग्रुप , म्यूजिकल स्टार  अकैडमी का भी सयोग रहा
इस अवसर पर सभी वर्गों के लोगों को प्रशस्ति पत्र और दुपट्टा देकर सम्मानित करने का क्रम देर शाम तक जारी रहा कार्यक्रम में खेल, साहित्य, संस्कृति ,नृत्य ,आशा सहयोगिनी ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नर्सिंग कर्मी, स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं , योग ,कथक, जूडो जैसे कई स्पर्धाओं का लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया.
नगर निगम स्थित टाउन हॉल में दोपहर से शाम तक चले कार्यक्रम में छात्र छात्राओं एवं बालिकाओं ने एक से बढ़कर प्रस्तुतियां, जिनकी दर्शको ने जम कर सराहना की।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!