राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना के स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल के नेतृत्व में अनीश कुमार,जॉनसन,मनोज कुमार,नरेंद्र ,प्रिंस राव, रोहित चौधरी , शेर सिंह रावत , सूरज बंजारा, विवेक मंड्रावलिया सहित 10 सदस्य दल जिला स्तरीय स्काउट प्रतियोगिता रैली में भाग लेने के लिए मंडल प्रशिक्षण केंद्र पुष्कर घाटी पहुंचा ।आर एन रावत ने बताया कि वहां स्काउट विभिन्न साहसिक गतिविधियों व स्काउटिंग कार्यक्रमों में भाग लेंगे ।
