अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 130 देश में प्रस्तुति के बाद प्रथम बार अजमेर में श्री आगम अग्रवाल एवं एलन कैरियर इंस्टिट्यूट के गोविंद महेश्वरी देंगे भजनों की प्रस्तुति
विषय 1 श्री रसिक रंग महोत्सव 9 मार्च को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 130 देश में प्रस्तुति के बाद प्रथम बार अजमेर में श्री आगम अग्रवाल एवं एलन कैरियर इंस्टिट्यूट के गोविंद महेश्वरी देंगे भजनों की प्रस्तुति
2. महिला समिति द्वारा विशेष रूप से तैयार नृत्य नाटिका घूंघट का होगा प्रदर्शन
अजमेर 8मार्च 2025 शनिवार अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी होली के पावन अवसर पर श्री रसिक रंग महोत्सव का आयोजन दिनांक 9 मार्च 2025 रविवार को किया जाएगा
जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि इस आयोजन को लेकर विशेष रूप से एक बैठक आहूत की गई और जानकारी देते हुए बताया कि वैशाली नगर स्थित विद्यासागर तपोवन क्षत्रिय योजना में श्री रसिक रंग महोत्सव फाग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीत सड़क राज सेवक श्री आगम अग्रवाल एवं श्री गोविंद महेश्वरी अपने भजनों की प्रस्तुति प्रदान करेंगे। उत्सव में ठाकुर जी का होली से संबंधित अनुपम श्रंगार की झांकी प्रस्तुत की जाएगी।
उत्सव में ओमप्रकाश मंगल, कालीचरणदास खंडेलवाल, रमेश अग्रवाल, पुखराज पहाड़िया, सुभाष नवल, रमाकांत वाली, सुनीलदत्त जैन, हरीश गर्ग, पवन जैन, प्रदीप पाटनी, अमित कुमार गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट, संजीव गुप्ता वेबसाइट, अशोक तोषनीवाल शिक्षक डॉ राजेंद्र गोखरू एवं व्यवसाय अनिल बाड़मेरी अतिथि स्वरूप पधारेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल, ज्याला प्रसाद कोंकणी, महेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश विजयवर्गीय, अजय कोटेटा, सुभाष खंडेलवाल, मुकेश कर्णावत, सूरज नारायण लखोटिया, वसंत विजयवर्गीय, आनंद गोयल, प्रदीप बंसल, राजेंद्र मित्तल, राजेंद्र अग्रवाल, मोहन खंडेलवाल ने आज बैठक में व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं व्यवस्थाओं का वितरण किया। जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन ने समस्त शहरवासी एवं समाज बंधुओ को उक्त उत्सव में सहभागी बनने की अपील की है।
भवदीय
उमेश गर्ग
जिला महामंत्री
9829793705