साधर्मी बंधुओ के सहयोग के प्रण के साथ मनाई आदिनाथ जयंती

1008 श्री शांति नाथ दिगंबर जैन जिनालय सर्वोदय कॉलोनी अजमेर में आज 23 मार्च 2025 रविवार को तीनलोक के नाथ देवाधिदेव प्रथम तीर्थंकर १००८श्री आदिनाथ जी भगवान के (एक साथ दो कल्याणक) जन्म और तप के शुभ अवसर पर प्रातः5.30 बजे महाराजा नाभिराय के दरबार में बधाई मंगल गीत गाए गए एवं बालक आदि को पालने में झूला झुलाया गया । जिनालय से प्रभात फेरी सर्वोदय कॉलोनी, चुंगी चोकी , शास्त्री नगर ,जवाहर नगर होते हुए वापस श्री मंदिर जी में आई।
तत्पश्चात अभिषेक, शांति धारा, जिनेंद्र पूजन की गई। देवाधिदेव 1008 श्री आदिनाथ भगवान पर शांतिधारा का पुण्य अर्जन श्री सुगनचंद जी अशोक कुमार जी सुरलाया, श्री कमल जी स्नेह जी कासलीवाल एवं श्री तुषार सोगानी आदि परिवारों  द्वारा लिया गया।
एक नई शुरुआत के रूप में अध्यक्ष श्री नवीन पाटनी द्वारा निराश्रित/असक्षम साधर्मी बंधुओ के सहयोग हेतु एक कोष के निर्माण की अपील की गई जिस पर श्री महेश जी गंगवाल, श्री पारस जी पाटनी, श्री ताराचंद जी सेठी ,श्रीमती मैम गदिया कई परिवारों द्वारा सहयोग राशि घोषित की गई।
मंत्री श्री विनय गदिया द्वारा बताया गया कि सायऺकाल में आरती,48 दीपक के साथ भक्तामर स्त्रोत, आदिनाथ चालीसा,जाप एवं भजन आदि का कार्यक्रम हुआ। सभी ने आपस में 1008 श्री आदिनाथ भगवान के जन्मोत्सव पर हार्दिक शुभकामना एवं बधाई दी।
विनय गदिया
मंत्री
जिनालय समिति

error: Content is protected !!