विश्व रंगमंच दिवस की पूर्व बेला पर अभिनय प्रतियोगिता हुई
अजमेर/ विश्व रंगमंच दिवस और नाटयवृंद के स्थापना दिवस की पूर्व बेला पर संस्था द्वारा अनूठी पहल की गई। संयोजक उमेश कुमार चौरसिया में बताया कि आभासी पटल पर आयोजित “पौराणिक पात्र अभिनय प्रतियोगिता” के तहत 3 वर्ष से लेकर 74 वर्ष आयु के 24 प्रतिभागियों ने विविध पौराणिक पात्रों के चरित्र का चित्रण प्रभावी संवादों के माध्यम से किया। प्रतियोगिता में बाल और वरिष्ठ वर्ग में श्रेष्ठ पांच पांच प्रस्तुतियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
आयोजन सचिव डॉ पूनम पांडे के अनुसार तीन साल की फलक ने यशोदा, दस साल की तुलसी प्रजापति ने गोपी,बालिका पायल और निष्ठा सोनी ने पार्वती की तपस्या, पियू ने शबरी, वियान ने केवट, पूर्वी ने राजा दशरथ का सरस अभिनय किया। 74 वर्षीय पुष्पा क्षेत्रपाल ने भक्त मीरा, राजेश शर्मा ने गुरुवर वशिष्ठ, शुभदा भार्गव ने महर्षि सान्दीपनि की पत्नी गुरूमाता विद्यावती, पुष्पा शर्मा और डॉ छाया शर्मा ने सीता माता, संदीप पांडे”शिष्य ने शकुनि, पायल गुप्ता पहल ने कुंती, डॉ महिमा श्रीवास्तव ने उर्मिला, मीना सोनी जी ने माता यशोदा, प्रतिभा जोशी जी ने कृष्ण आराधना की और रावण के मामा अकंपन का किरदार पूनम पांडे ने निभाया।