*अजमेर एवं राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में 2000 से अधिक महिलाओं करेंगी एक साथ घूमर,*
*पिछले सीजन से भी ज्यादा है इस बार महिलाओ का उत्साह!*
रुचा डेवलपमेंट सोसाइटी एवं नगर निगम अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में अजमेर एवं राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर *विशाल घूमर नृत्य सीजन -2* का आयोजन दिनांक *29 मार्च 2025 शनिवार* को फॉय सागर रोड स्थित *हंस पेरेडाईस* में किया जायेगा.
*संस्था अध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा* ने बताया की राजस्थान की युवा पीड़ी आजकल राजस्थान की सभ्यता एवं संस्कृति से दूर होती जा रही है और ये हमारी जिम्मेदारी है की हम हमारी युवा पीड़ी को हमारे राजस्थान की सभ्यता एवं संस्क्रति से अवगत कराएं अत: राजस्थानी सभ्यता एवं संस्कृति संस्कृति को जीवंत रखने के लिए एवं युवा पीड़ी को भी राजस्थान की संस्कृति से अवगत कराने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
कार्यक्रम को लेकर महिलाओ में जबरदस्त उत्साह है एवं अजमेर ही नहीं वरन अजमेर के आस पास एवं इस बार देश की राजधानी दिल्ली से भी महिलाये इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी.
कार्यक्रम के लिए अभी तक करीब 1800 एंट्री पास वितरित किये जा चुके है एवं महिलाओ में उत्साह दिन ब दिन बढता ही जा रहा है
*कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जोधपुर शहर की मशहूर नृत्यांगना श्रीमती बिंदु व्यास, अजमेर के जाने माने कलाकार श्री अशोक जी शर्मा, स्मिता भार्गव जी, वीरेन्द्र जी चौहान भी अपनी अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे.*
संस्था के कोषाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा, सचिव भरत रामनानी एवं जयदीप सोनी के अनुसार संस्था के सदस्य श्रीमती उमंग चोपड़ा, विनीता सोनी, सीमा सोनी, कृष्णा शर्मा, नेहा गोयल, मधु भारद्वाज, वीणा बोहरा, मंजीत कौर, दीपिका गौड़, निशा लखवानी, निकिता वर्मा, मधु वर्मा, सरोज वर्मा, मोंटू कर्नावट, राघव सोनी, दिव्य दर्शन वर्मा, रश्मि शर्मा, मंजू शर्मा, ज्योति जोशी, नंदिनी बुन्देल, अनीता यादव, सुनीता शर्मा ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है ताकि कार्यक्रम को एक बहुत ही अच्छे मुकाम तक पहुचाया जा सके.
कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी संस्था के ही *श्री गोविन्द जी जोशी एवं करुणा जी गौड़* को दी गयी है.