जिला परिषद, अजमेर
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में ‘‘पंचायत समिति स्तरीय जनसुनवाई एवं लोकार्पण/शिलान्यास‘‘ समापन समारोह का केकड़ी़ में किया गया भव्य आयोजन एवं उमडा जन सैलाब
दिनांक 02.04.2025 अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर का ध्येय सदैव ही जनकल्याण एवं ग्रामीण विकास का रहा है। जिसके तहत जिला परिषद एवं हस्तानान्तरित विभागों को साथ लेकर जिला प्रमुख पंचायत समिति स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कर रही है उसी क्रम में आज दिनांक 02.04.2025 को केकड़ी़ पंचायत समिति में जनसुनवाई एवं जिला प्रमुख द्वारा स्वीकृत कार्यो का लोकार्पण व षिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडो की तादाद में जनसैलाब उमडा व पांडाल छोटा पड गया। जनसुनवाई का उद्धेष्य ग्रामीणजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण एवं योजनाओं का प्रत्यक्ष एवं परोक्ष लाभ प्रदान करना है। जिसके तहत कार्यक्रम की शुरूआत दिनांक 19.11.2024 को पंचायत समिति अंराई से की गई थी। कार्यक्रम की शुरूआत श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर, भाजपा नेता श्रीमान भंवर सिंह पलाड़ा एवं प्रधान श्री होनहार सिंह राठौड़ जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
स्वागतः- स्वागत का प्रारंभ श्रीमती सुषील कंवर पलाडा का स्वागत माला व शोल पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट कर विकास अधिकारी केकड़ी श्रीमती दिषी शर्मा द्वारा किया गया। श्री भंवर सिंह पलाडा वरिष्ठ भाजपा नेता का स्वागत केकडी प्रधान श्री होनहार सिंह द्वारा माला व साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेट कर किया गया। श्री शत्रुघ्न गौतम, विधायक केकडी का स्वागत माला व साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट कर विकास अधिकारी केकडी द्वारा किया गया। श्री श्रवण सिंह बगडी प्रदेष महामंत्री एवं जीतमल जी प्रजापति भाजपा देहात अध्यक्ष का स्वागत केकडी प्रधान होनार सिंह द्वारा स्वागत माला व साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट किया गया। स्वागत कार्यक्रम में पलाडा दम्पति का स्वागत करने हेतु लोगो को ताता लगा रहा जिनमें सरपंचगण केकड़ी, पंचायत समिति सदस्यगण केकड़ी, ग्राम विकास अधिकारी संघ व कनिष्ठ लिपिक संघ केकड़ी, सहित विभिन्न समाजिक प्रतिनिधिमण्डल जैसे राजपूत समाज, प्रजापति समाज, बाहम्ण समाज सहित सर्व समाज बैनर तले विभिन्न कार्यकताओं का सम्मान किया गया। साथ ही विभिन्न पचंायत समिति टीमें जिनमें रोबिन बन्ना की टीम, बलवीर सिंह टीम सहित अन्य ग्राम पंचायतों सहित भाजपा कार्यकताओं द्वारा किया गया।
उद्बोधनः- जिला प्रमुख ने अपने उद्धबोधन में कहां कि मैने अपने पन्द्रह वर्ष के राजनैतिक कार्यकाल जिनमे जिला प्रमुख, विधायक एवं पुनः जिला प्रमुख में केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को धरातल पर मूर्त रूप देने का हरसंभव प्रयास किया। मैनें जिला परिषद को मंदिर व ग्रामीणजन को भगवान मानकर सेवा की है। इसी का परिणाम है कि मुझे भगवान षिव व आपके आषीर्वाद से पुनः जिला प्रमुख का पद प्राप्त हुआ। हम राजनीति में केवल सेवा के लिये आये है हमने हर तबके व क्षेत्र के लोगो के विकास हेतु कार्य किया है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण आपकी हजारों में इस पांडाल में उपस्थिति है।
जिला प्रमुख ने कहा कि जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा ने कार्यक्रम मे उपस्थित आमजन को सम्बन्धित करते हुए कहा की वह राजनीति मे सेवा की भावना से आई है वह जिला प्रमुख के रूप मे मिलने वाले वेतन को भी आम जन के कल्याण हेतु लगाती है तथा समय समय पर जनसुनवाई कर आमजन की जन समस्याओं का समाधान करती है पलाडा ने कहा की अनेक बार गरिब व्यक्ति अपनी समस्या ले कर जिला स्तर पर नही पहुंच पाते है उन की समस्याओं को ध्येय रखते हुए उन्हेंने जिला परिषद आप के द्वार अभियान शूरू किया गया
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल जी का ध्येय है कि डबल इंजन सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण स्तर पर प्राप्त हो। इसी ध्येय के अनुरूप मेरे व पलाड़ा साहब एवं विधायक केकडी सहित राजस्थान व भारत सरकार का ध्येय था कि जिस प्रकार जिला स्तर पर प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन कर आठो विधानसभा से पधारे ग्रामीणजन की समस्या का निवारण करते है उसी प्रकार अब जनसुनवाई का आयोजन पंचायत समिति स्तर पर कर ओर अधिक लोगो को राहत पहुचाने का कार्य करेगंे साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचायेंगें। इसी अनुरूप आज कार्यक्रम स्थल पर हम पंचायतीराज सहित हस्तानान्तरित विभागो के अधिकारियों को आपके बीच लेकर आये है और विभिन्न योजनान्तर्गत केकड़ी़ के ग्रामीणजनों को प्रत्यक्ष व परोक्ष लाभ प्रदान किया गया।
जिला प्रमुख के समापन व्यक्तवयों में कहा कि सभी जिला स्तरीय पंचायत राज एवं हस्तानान्तरित विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के षिविर में योगदान हेतु शुभकामनाऐं एवं आभार प्रेषित किया गया साथ ही केकड़ी़ क्षेत्र के समस्त पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, वार्डपंचगण एवं जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीण जन का सैकडों की तादात में प्रधारने पर आभार प्रेषित किया। साथ ही श्री शत्रुध्न गौतम विधायक केकडी को केकडी विधानसभा में विकास हेतु कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य करने हेतु आभार प्रकट किया। साथ श्रवण सिंह बगडी प्रदेष महामंत्री भाजपा का भी कार्यक्रम में पधारने पर आभार प्रकट किया एवं नवनिर्वाचित भाजपा देहात अध्यक्ष श्री जीतमल जी का भी कार्यक्रम में पधारने का आभार प्रकट किया।
भाजपा अजमेर देहात जिलाअध्यक्ष जीतमल प्रजापत ने कार्यक्रम मे उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार के नेतृत्व मे आम जन के सपने साकार हुए है पहली बार राजस्थान सरकार ने राजस्थान दिवस नव संवत्सर को मनाने कि शुरूआत की है ईआरसीपी लागू होने से राजस्थान मे पानी की कमी दुर होगी तथा प्रदेश मे नये उधोग स्थापित होने से रोजगार के अवसर उपलब्ध होगा
श्री शत्रुघ्न गौतम जी विधायक केकड़ी ने कार्यक्रम के दौरान कहा की भाजपा की सरकार ही ग्रामीणों के विकास की योजनाएं बनाती है प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना ,किसान सम्मान निधि ,प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेको योजनाओं के माध्यम से हर तबके के विकास की सोच के साथ कार्य किये जा रहे है गोतम ने कहा आज राजस्थान का मुख्यमंत्री भी पंचायत के सरपंच रहे है वह गावों की समस्याओं से भली भाती परिचित है आज केकडी विधानसभा क्षेत्र मे करोडो के विकास कार्य हो रहै सडको के जाल बिछ रहे है किसान सम्मान निधी की राशि बढाई गयी है। एवं डबल इंजन की सरकार द्वारा विगत एक वर्ष में केकड़ी विधानसभा का चहुंमुखी विकास किया गया है जिसमें चाहे रोड़ हो, पेयजल हो, बिजली हो और चिकित्सा सेवा सहित अन्य योजनाओं हो। विधायक महोदय ने राज्य के मुख्यमंत्री महोदय का इन सभी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही कहा कि माननीय मुख्यमंत्री अति संवेदनषील है जिन्होंने केकड़ी विधानसभा को विषेष आषीर्वाद प्रदान कर तीन मेगा हाईवे की स्वीकृति प्रदान की है जो केकड़ी विधानसभा के चहुंमुखी विकास को ओर पंख देगी साथ ही पलाडा दम्पति का केकड़ी के विकास हेतु साधुवाद व धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि पलाडा दम्पति के इस षिविर का अवष्य ही लाभ केकडी के ग्रामीणजन को प्राप्त हुआ है।
श्री भंवर सिंह जी पलाडा, उपाध्यक्ष राष्ट्रीय खो-खो संघ भारत एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने अपने उद्बोधन के सर्वप्रथम पंक्तियों में समस्त जिला स्तरीय व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों का इस भव्य कार्यक्रम के लिए धन्यवाद प्रेषित किया साथ ही पंचायत समिति केकड़ी़ के पधारे समस्त जनप्रतिनिधिगण एवं सैकडो की तादाद में आये ग्रामीणजन का दिल से आभार व्यक्त किया व इस भव्य अभिवादन के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
पलाडा ने सर्वप्रथम कहा कि आज इस जनसुनवाई व समस्या निवारण षिविर के आयोजन एकमात्र उद्देष्य आप लोगो के बीच उपस्थित होकर आपकी समस्याओं का निवारण करना एवं माननीय नरेन्द्र जी मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल जी शर्मा के सेवा के ध्येय को आप लोगो तक लेकर आना है। इस हेतु हम निरन्तर 2010 में जिला परिषद आपके द्वार, 2013 में विधायक आपके द्वार एवं इस कार्यकाल में तीसरी बार जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायतीराज एवं हस्तानान्तरित विभाग के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को लेकर उपस्थित हुये है। पलाड़ा ने कहा कि हमने सदैव ईमानदारी पूर्वक कार्य कर गरीब को गणेष मानकर सेवा की है जिसका परिलाभ है कि आज सुषील कंवर पलाडा पुनः जिला प्रमुख पद पर आसीन है। पलाडा ने कहा कि काम करने वालो को दुनिया सदैव याद करती है और ईमानदारी की जड़ हमेषा हरी होती है।
पलाडा ने उद्धबोधन की अन्तिम पंक्तियों में कहां की हम विधायक महोदय एवं केकड़ी की जनता को आष्वस्त करते है कि आपके क्षेत्र के विकास हेतु हर संभव प्रयास करेंगे और डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं प्रधानमंत्री महोदय एवं मुख्यमंत्री महोदय के जनकल्याण एवं ग्रामीण विकास के ध्येय को फलीभूत करेंगे।
श्री श्रवण सिंह बगड़ी प्रदेष महामंत्री भाजपा द्वारा अपने उद्बोधन में जिला प्रमुख द्वारा इस नवाचार पहल जिला परिषद आपके द्वार की पहल की सराहना की साथ ही डबल इंजन सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहंुचकर प्रदान किये जाने की प्रषंसा करते हुये कहा कि पंचायतीराज का मुख्य ध्येय यही होना चाहिए कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अंतिम छोर पर बैठे हुये व्यक्ति तक पहुंचे साथ ही माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तथा प्रदेष के मुख्यमंत्री माननीय भजनलाल शर्मा जी का भी मुख्य ध्येय है कि गांव में रहने वाले गरीब व किसान का विकास हो इसलिए सरकार की योजनाऐं जैसे किसान समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाऐं प्राथमिकता से चलाई जा रही है। इसी कड़ी में अजमेर जिला प्रमुख द्वारा जिला परिषद आपके द्वार अभियान भी गरीबो की सेवा करने वाला अभियान है।
श्री हंगामी लाल चौधरी उपजिला प्रमुख ने कहा कि पलाड़ा दम्पति का ध्येय सदैव जनकल्याण व गरीब को गणेष मानकर सेवा करने का है। मैं पिछले 30 सालो से पंचायतीराज राजनीति का भागीदार रहा हूॅ। पलाडा दम्पति के बिना किसी भेदभाव, धनलोभ के कार्य करने का ध्येय मैने आज तक किसी मे नही देखा। ग्रामीणजनों को लाभ प्रदान करने के लिये जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को साथ लेकर चलने का कार्य यषस्वी जिला प्रमुख द्वारा किया गया। अंतिम शब्दो में कहुंगा कि पलाडा दम्पति जैसे जनप्रतिनिधि मिलना हमारा सौभाग्य है पंचायत राज का मुख्य लक्ष्य है सरकार की जनकल्याणकारी योजना अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिले ईसी लक्ष्य को साकार कर रही है अजमेर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा । प्रदेश की सब से लोकप्रिय जिला प्रमुख पलाडा ने अपने द्वारा किये गये नवाचारों तथा एक सक्रिय जनप्रतिनिधि के रूप मे कार्य करते हुए आमजन के ह्रदय मे स्थान बनाया है
उद्धाटन/षिलान्यास/लोकापर्ण का विवरणः- श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर सदैव ग्रामीण वि कास की हितेशी रही है। जिला प्रमुख द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास पर व जिला परिषद एवं पंचायत समिति स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त ग्रामीण विकास हेतु अतिआवष्यक कार्यो को सूचीबद्ध कर ग्राम पंचायत वार कार्यो की सूची जारी की जाती है जिससे ग्रामीण विकास मे कोई कमी न रहे एवं समय समय पर ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा कर व समीक्षा बैठक का आयोजन कर कार्यो की स्थिति भी की जानकारी प्राप्त करती है उसी क्रम में आज जिला परिषद से जिला प्रमुख मद से स्वीकृत कार्यो के षिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रमुख द्वारा पन्द्रहवें वित्त आयोग, पंचम राज्य वित्त आयोग, षष्ठम् राज्य वित्त आयोग एवं अन्य मदो से समस्त ग्राम पंचायत, पंचायत समिति केकड़ी़ में कुल 43 कार्यो के विरूद्ध 3 करोड़ 8 लाख रू. से अधिक की राषि के कार्यो का डिजीटली षिलान्यास/लोकापर्ण किया गया।
श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा विगत 4 वर्षो में केकड़ी़ हेतु करोड़ो के कार्य किये गये स्वीकृत
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर के अनुमोदन एवं अनुषंषा से विगत 4 वर्षो से जिला परिषद स्तर से विभिन्न योजनाओ के तहत पंचायत समिति केकड़ी़ में विभिन्न कार्य स्वीकृत किये गये। जिनमें पन्द्रहवे वित आयोग एवं राज्य वित आयोग से 6 करोड़ के 200 कार्य (ओपन जिम, सामुदायिक भवन निर्माण, शमषान विकास कार्य, खेल मैदान स्थापना, पुस्तकालय भवन, खेली कोटा, हैण्डपंप एवं ट्यूबवैल), महात्मा गांधी योजनान्तर्गत 700 करोड़ के 8500 कार्य (62 खेल मैदान, 2900 पशु आश्रय स्थल, 450 चारागाह विकास एवं पौधारोपण, 1860 मॉडल तालाब व अमृत सरोवर, 91 शमषान/कब्रिस्तान सहित 12 आंगनबाड़ी भवन, 1400 सीसी/ब्लॉक रोड, ग्रेवल रोड), स्वच्छ भारत मिषन अन्तर्गत 5 करोड़ 20 लाख के सामुदायिक शौचालय, वाटर शैड से करीब 5 करोड़ के कार्य स्वीकृत किये जा चुके है।
केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं के लाभान्वितों का विभागवार विवरणः-
1. कृषि विभागः- विभिन्न योजनाओं जिनमें फार्मपॉण्ड हेतु 4 लाभार्थियों को 199000 रू., वर्मी कम्पोस्ड हेतु 2 लाभार्थियों को 100000 रू., पाईप लाईन हेतु 1 लाभार्थी को 18000 रू., कृषि यंत्र (रोटा वेटर) हेतु 1 लाभार्थी को 39400 रू., कृषि यंत्र (मल्टी क्रॉप थ्रेसर) हेतु 1 लाभार्थी को 200000 रू., चाप कटर हेतु 1 लाभार्थी को 10752 रू., तारबंदी हेतु 2 लाभार्थियों को 54000 रू., कृषि यंत्र रोटावेटर हेतु 1 लाभार्थी को 49300 रू. तथा पौध संरक्षण यंत्र हेतु 2 लाभार्थियों को 3500 रू. से लाभान्वित किया गया। 1 लाभार्थी को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया गया।
2. महिला एवं बाल विकास विभाग – विभाग के महिला कार्मिक द्वारा श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर का ओढनी ओढाकर स्वागत किया गया, 1 गर्भवती महिला की गोदभराई की गई एवं 1 लाभार्थी को अन्नप्राषन कराया गया।
3. पंचायत राज – पंचायत समिति स्तरीय जनसुनवाई, षिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में 10 लाभार्थियों को पेंषन, 25 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र एवं 04 लाभार्थियों को पट्टे जारी किये गये। पंचायत समिति केकड़ी के 52 जनप्रतिनिधिगण/अधिकारी/कर्मचारी
4. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागः- 1 लाभार्थी को कान की मषीन, 3 दृष्टिबाधित लाभार्थियो ंको मोबाईल, तथा 11 लाभार्थियों को पालनहार योजना से लाभान्वित किया गया।
5. षिक्षा विभागः- 10 लाभार्थियों को साईकिल का वितरण किया गया।
6. चिकित्सा विभागः- 2 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किये गये एवं 2 लाभार्थियों को मां योजना में लाभान्वित किया गया। 6 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़़ा एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा की अध्यक्षता मंे किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री शत्रुघ्न गौतम विधायक केकड़ी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की में सह-अध्यक्षता श्री होनहार सिंह राठौड़ जी, प्रधान पंचायत समिति केकड़ी़ द्वारा की गई। कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि श्री जीतमल प्रजापत देहात अध्यक्ष (बीजेपी) अजमेर, श्री श्रवण सिंह बगडी प्रदेष महामंत्री भाजपा राजस्थान एवं प्रधान प्रतिनिधि रायचंद बागड़ी, उपजिला प्रमुख हंगामी लाल चौधरी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि श्री शंकर सिंह पीपरोली, श्री धाकड, श्री सीताराम कुमावत जिला परिषद सदस्य, प्रधान केकडी होनहार सिंह राठौड़, उपप्रधान सावर प्रभाकिरण सिंह, श्री रोबिन बन्ना सहित समस्त सरपंच संघ केकड़ी, समस्त पंचायत समिति सदस्य केकड़ी, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित श्री अभिषेक खन्ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री मुकेष जैमन अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, सुभाष हेमाणी उपखण्ड अधिकारी केकड़ी़, सुरेष सिंधी लोकपाल जिला परिषद अजमेर, श्रीमती रूद्र रेणू संयुक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी आयोजना विभाग अजमेर, श्रीमती दिषी शर्मा, विकास अधिकारी पंचायत समिति केकड़ी़ उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग केकड़ी, क्षेत्रीय प्रभारी राजीविका सहित केकड़ी़ ब्लॉक के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पंचायत समिति स्तरीय जनसुनवाई
दिनांक 02.04.2025 अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा प्रत्येक मंगलवार को जिला परिषद स्थित अपने कक्ष में जन सुनवाई का आयोजन किया जाता है जिसमें मौके पर ही परिवेदनाओ का निस्तारण किया जाता है। इस बार एक ओर नई पहल करते हुये जिला प्रमुख द्वारा पंचायत स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसकी शुरूआत दिनांक 19.11.2024 को पंचायत समिति अंराई से की गई थी। तत्पष्चात् पंचायत समिति मसूदा, भिनाय, सरवाड़, अजमेर ग्रामीण, श्रीनगर, पीसांगन, किषनगढ़, जवाजा, सावर के उपरांत आज दिनांक 02.04.2025 को पंचायत समिति केकड़ी़ में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में सरपंचगण, वार्डपंचगण, पंचायत समितिगण, जनप्रनिधिगण, ग्रामीणजन, विकास अधिकारिगण, ग्राम विकास अधिकारीगण, कनिष्ठ सहायकगण व अन्य अधीनस्थ विभाग के अधिकारिगण द्वारा बढ-चढ कर हिस्सा लिया गया। जिला प्रमुख को केकड़ी़ पंचायत समिति के ग्रामीणजन द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओ के संबंध में परिवेदना प्राप्त हुई जिनको सूचीबद्ध कर संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने एवं कार्यवाही से संबंधित प्रार्थी को अवगत कराने हेतु निर्देष प्रदान किये गये।
दीपक कादिया
7737597589