आज दिनांक 7 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ सुनील लारा ने भाजपा नेता श्री ज्ञान देव आहूजा द्वारा नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद गंगाजल छिड़कने की घटना दलितों के प्रति भाजपा की दुर्भावना को दर्शाती है कि 21वीं सदी में ऐसी संकीर्ण मानसिकता एक सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है जिसकी जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए वह कम है
लारा ने बताया कि भाजपा के दिल में दलितों से दुर्भावना, नफ़रत और ईर्ष्या भरी है। अलवर में प्रभु श्रीराम जी के जिस मंदिर में कल नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी गए थे, आज भाजपा ने उस मंदिर में गंगाजल छिड़का है। भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव का अपमानजनक बयान और घृणित कृत्य अत्यंत निंदनीय है।दलित हो, किसान हो, महिला हो, मजदूर हो… भाजपा इनसें इतनी नफ़रत क्यों करती है? समय आने पर राजस्थान की जनता भाजपा की इस घृणित मानसिकता का करारा जवाब देगी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अपने वरिष्ठ नेता के इस व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए अगर भाजपा सरकार ऐसे नेता पर कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो ज्ञानदेव आहूजा को अजमेर की धरती पर कदम नहीं रखने देंगे उनके आने पर अजमेर में उनका कड़ा विरोध किया जाएगा वह काले झंडे दिखाए जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी
डॉ सुनील लारा
सचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी
9828430478