पायलट का किशनगढ़ टोल पर कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत

किशनगढ़ ! अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट के अजमेर आगमन पर किशनगढ़ टोल पर कांग्रेसियों ने माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया ।
 इस अवसर पर कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय महासचिव पायलट से स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज  के प्रस्तावित  परिसीमन एवं पुनर्गठन में नियमों की अवहेलना कर परिसीमन करने की जानकारी दी !
 पायलट का किशनगढ़ टोल पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ प्रदेश महासचिव एवं पूर्व विधायक राकेश पारीक पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन पीसीसी सदस्य महेंद्र सिंह रलावता पूर्व महापौर कमल बाकोलिया शिव प्रकाश गुर्जर सागर शर्मा हाजी इंसाफ अली शहर महासचिव शिवकुमार बंसल मामराज सेन शक्ति सिंह रलावता भागचंद गुर्जर धन्ना लाल यादव एडवोकेट राजेश गुर्जर गुरु दयाल गुर्जर महेंद्र यादव परमेंदर जोशी रवि सिनोदिया विजेंद्र सिंह चारण  जसाराम चौधरी रूपनाथ चौधरी भंवर चेची सलीम नेता मंगल चौधरी विजय जोशी तेजपाल चौधरी भंवर चौहान अहमद हुसैन प्रवक्ता अंकुर त्यागी कैलाश कोमल शिवराज भड़ाना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया ।
error: Content is protected !!