लिंग आधारित भेद और कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा एवं संबंधित कानून के मुद्दों पर प्रशिक्षण

दिनांक 15 अप्रैल 2025 : अजमेर : राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावासअजमेर के द्वारा एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के अंतर्गत लिंग भेदकार्यस्थल पर लैंगिक हिंसाबाल यौन शोषण और पॉक्सो कानून के मुद्दों पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि मार्था फेरल फाउंडेशन नई दिल्ली से आए प्रशिक्षक समीक्षा झा एवं पीयूष पोद्दार के द्वारा सहभागियों को जेंडर और सेक्स में अंतरलिंग भेद की अवधारणासमाज में व्याप्त लिंग आधारित भेदभावकार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा और उससे संबंधित पोश कानूनबाल यौन शोषण और पॉक्सो कानून पर विभिन्न सत्रों और गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण की शुरुआत संस्था सचिव एवं मुख्यकार्यकारी श्रीमती क्षमा आर कौशिकनिदेशक राकेश कुमार कौशिकउपनिदेशक नानूलाल प्रजापतिमार्था फेरल फाउंडेशन के प्रतिनिधि समीक्षा झा एवं पीयूष पोद्दार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रशिक्षण में संस्था के द्वारा संचालित बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण कार्यक्रम के अजमेरबीकानेरचूरूनागौरझुंझुनूं आदि जिलों के कार्यकर्ताओं के साथमीनू स्कूल चाचियावासअद्वैत केंद्र पंचशील अजमेरसंजय इन्क्लूसिव स्कूल ब्यावरउम्मीद केंद्र पुष्कर तथा सागर कॉलेज के स्टाफ सहित 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। संस्था की क्षमा आर कौशिक ने उपरोक्त मुद्दों के सामाजिकधार्मिकऔर राजनीतिक कारणों के साथ साथ वर्तमान स्थितियों एवं इसमें सुधार या बदलाव की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री कौशिक ने सभी का आभार प्रकट किया। संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेनाअतिरिक्त निदेशक तरुण शर्माउपनिदेशक नानूलाल प्रजापति एवं आई टी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह चौहान आदि ने सहयोग किया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!