दिनांक 15 अप्रैल 2025 : अजमेर : राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास, अजमेर के द्वारा एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के अंतर्गत लिंग भेद, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा, बाल यौन शोषण और पॉक्सो कानून के मुद्दों पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि मार्था फेरल फाउंडेशन नई दिल्ली से आए प्रशिक्षक समीक्षा झा एवं पीयूष पोद्दार के द्वारा सहभागियों को जेंडर और सेक्स में अंतर, लिंग भेद की अवधारणा, समाज में व्याप्त लिंग आधारित भेदभाव, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा और उससे संबंधित पोश कानून, बाल यौन शोषण और पॉक्सो कानून पर विभिन्न सत्रों और गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण की शुरुआत संस्था सचिव एवं मुख्यकार्यकारी श्रीमती क्षमा आर कौशिक, निदेशक राकेश कुमार कौशिक, उपनिदेशक नानूलाल प्रजापति, मार्था फेरल फाउंडेशन के प्रतिनिधि समीक्षा झा एवं पीयूष पोद्दार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रशिक्षण में संस्था के द्वारा संचालित बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण कार्यक्रम के अजमेर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनूं आदि जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ, मीनू स्कूल चाचियावास, अद्वैत केंद्र पंचशील अजमेर, संजय इन्क्लूसिव स्कूल ब्यावर, उम्मीद केंद्र पुष्कर तथा सागर कॉलेज के स्टाफ सहित 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। संस्था की क्षमा आर कौशिक ने उपरोक्त मुद्दों के सामाजिक, धार्मिक, और राजनीतिक कारणों के साथ साथ वर्तमान स्थितियों एवं इसमें सुधार या बदलाव की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री कौशिक ने सभी का आभार प्रकट किया। संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त निदेशक तरुण शर्मा, उपनिदेशक नानूलाल प्रजापति एवं आई टी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह चौहान आदि ने सहयोग किया।