अंतर महाविद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज

अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में अन्तर महाविद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रम आईसीसीसी का आगाज बुधवार को हो गया। स्वराज सभागार में मुख्य अतिथि भवर सिंह पलाड़ा, मुंसिफ  अली खान और कुलपति रूप सिंह बारेठ ने दीप जला कर कार्यक्रम का आगाज किया। छात्र संघ अध्यक्ष मोहित जैन ने अन्तर महाविद्यालयी सांस्कृतिक प्रतियोगिता को सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को समर्पित किया। प्रतियोगिता में 22 महाविद्यालयों के 250 प्रतिभागी नृत्य, संगीत सहित कई प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। आईसीसीसी के विजेताओं से बणी ठणी युवा महोत्सव 2013 के लिए एमडीएस यूनिर्वसिटी की टीम बनाई जायेगी, जिसका आयोजन 28 व 29 जनवरी को होगा। अन्तर महाविद्यालयी दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बुधवार को रंगोली, मांडना, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग, एकल और सामूहिक संगीत, क्षेत्रीय भाषा, पाश्चात्य संगीत एकल, वाद्य यंत्र एकल, हिन्दी, अंग्रेजी वाद विवाद, माइम और डंब शेरेंड्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गइं।
error: Content is protected !!