तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अपना आईटी पार्क- देवनानी

प्रमुख आईटी कम्पनियोंस्टार्ट  अपनिवेशक और बड़े उद्यमी आए अजमेर

अजमेर में आईटी पार्क के स्टेक होल्डर्स की बड़ी बैठक का आयोजन

राज्य सरकार दे रही निवेशकों को भारी छूटरियायत और सब्सीडी- स्वर्णकार

जिला प्रशासन देगा सिंगल विंडो फैसेलिटी-जिला कलक्टर

अजमेर, 06 जून। राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम द्वारा शुक्रवार को प्रस्तावित आईटी पार्क के विकास और सुविधाओं की रूपरेखा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न शहरों से आए निवेशकों को आईटी पार्क में निवेश के लाभ, उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि आईटी पार्क का विकास उनका वर्षों पुराना विजन है। उन्होंने शिक्षा मंत्री रहते हुए शिक्षा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा दिया और अब आईटी पार्क के माध्यम से अजमेर को रोजगार, नवाचार और आर्थिक विकास का केंद्र बनाना चाहते हैं।

 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा बजट में अजमेर के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इससे अजमेर शहर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होगा। आईटी पार्क में पानी बिजली की मूलभूत सुविधाएं विकसित की जा रही है। बिजली की निर्बाध उपलब्धता के लिए अजमेर में गैस आधारित 132 केवी जीएसएस की स्थापना की जाएगी। इसके साथ पेयजल के लिए नवीन इंटेक वेल से अजमेर को प्राप्त बीसलपुर जल के कोटे में इजाफा हुआ है।

 उन्होंने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए साइंस पार्क का निर्माण भी प्रस्तावित है। उन्होंने अजमेर की स्किल्ड वर्कफोर्स, बढ़ती जल आपूर्ति और बेहतर कनेक्टिविटी को निवेशकों के लिए एक मजबूत आधार बताया। आगंतुकों को अजमेर में प्रवेश पर सुखद अनुभव के लिए सुंदर प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। सेमिनार्स के लिए कन्वेंशन सेंटर बनेगा।

 उन्होंने कहा कि सुखद भविष्य की नींव है आईटी पार्क। हमें नौकरी मांगने की जगह देने वाला बनना है। इसके लिए मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम आवश्यक है। आईटी पार्क की स्थापना से स्टार्ट अप की स्थापना के सुविधा मिलेगी। साथ ही अजमेर का युवा अजमेर के विकास में योगदान देगा। राज्य सरकार एवं अजमेर प्रशासन निवेशकों की समस्त समस्याओं का समाधान करने को तत्पर है।

 रीको की प्रबंध निदेशक शिवांगी स्वर्णकार ने कहा कि अजमेर आईटी पार्क, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर के बाद राज्य का चौथा प्रमुख आईटी केंद्र होगा। यह पार्क 11.15 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। जो किशनगढ़ एयरपोर्ट से मात्र 25 किलोमीटर और पुष्कर-जयपुर हाइवे से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। निवेशकों को यहां 500 से 3000 वर्ग मीटर आकार के प्लॉट, ग्रीन एरिया, पानी, बिजली, पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

 उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निवेश एवं स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रोत्साहन योजनाएं जैसे स्टांप ड्यूटी में छूट, स्टेट जीएसटी सब्सिडी, महिला निवेशकों को प्रोत्साहन, और लैंड कन्वर्जन में रियायतें दी जा रही है।

 उन्होंने कहा कि अजमेर आईटी पार्क राज्य सरकार की राइजिंग राजस्थान इंवेस्टर मीट में किए एमओयू के तहत निवेशकों को आईटी के क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने में सुविधाएं प्रदान करेगा। साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार, राज्य के लिए निवेश और भारत के आईटी सेक्टर को नए आयाम देने में सहायक सिद्ध होगा।

 जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने निवेशकों से संवाद करते हुए अजमेर की लोकेशनल एडवांटेज, रेलवे और सड़क मार्ग से कनेक्टिविटी, सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम और टास्क पेंडेंसी मॉनिटरिंग जैसी सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईटी पार्क से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेने के साथ अजमेर की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

 सिक्योर सिस के अभिनीत चौधरी, ड्रीम सॉफ्ट फॉर यू के सीईओ श्री संजीव अग्रवाल सहित कई निवेशकों ने आईटी पार्क के विकास को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने सुझाव दिया कि आईटी पार्क में ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन, इन्क्यूबेशन सेंटर, सुरक्षा व्यवस्था, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, और आधुनिक ट्रेनिंग सुविधाओं की स्थापना की जाए। साथ ही बड़े ब्रांड्स को यहां लाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अजमेर को प्रमोट किया जाए।

 कार्यक्रम के दौरान आईटी पार्क का ब्रोशर विमोचित किया गया और रीको द्वारा एक लघु फिल्म के माध्यम से निवेशकों को परियोजना की जानकारी दी गई। कार्यशाला में प्राप्त फीडबैक के आधार पर पार्क के विकास की आगामी योजना तैयार की जाएगी।

 श्री वासुदेव देवनानी ने निवेशकों के साथ आईटी पार्क के लिए चिन्हित भूमि का दौरा किया और शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर आईटी पार्क निर्माण की शुरुआत की। इस अवसर पर रीको के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में निवेशक उपस्थित रहे। उद्यमियों को आईटी पार्क की विशेषताओं की जानकारी दी गई।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!