जिला कलक्टर लोकबंधु ने बड़लिया में लगाई रात्रि चैपाल

ग्रामीणों के सुने अभाव अभियोग
अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
अजमेर  6 जून । जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने शुक्रवार को अजमेर की ग्राम पंचायत बड़लिया में रात्रि चैपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। चैपाल में 40 से अधिक परिवाद प्राप्त हुए।
रात्रि चैपाल में पेयजल की आपूर्ति समयबद्ध रूप से करने, रामदेव जी मंदिर भूमि को ग्राम पंचायत को सौंपने, राजकीय विद्यालय के सामने दुर्घटना संभावित क्षेत्रा के लिए स्पीड ब्रेकर बनवाने,  हर घर जल योजन में जल कनेक्शन, शमशान के लिए भूमि आवंटन करने, रीको एरिया पालरा से निकलने वाले रसायनयुक्त पानी से ग्राम तालाब के प्रदूषण को रोकने, नालों की सफाई करने एवं ढकवाने, पट्टा दिलवाने, शहरी आवास योजना का लाभ दिलवाने, सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने, क्षतिग्रस्त सड़क दुरुस्त कराने, सीमाज्ञान करवाने, आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने, विद्युत आपूर्ति, कृषि कनेक्शन देने सहित विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को कलक्टर के समक्ष रखा। जिला कलक्टर ने सभी परिवेदनाओं को गंभीरता से सुना और प्रत्येक समस्या पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियो को हर घर नल योजना में लंबित जल कनेक्शन देने, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में स्पीड ब्रेकर बनाने, क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने, विद्युत आपूर्ति 24 घंटे करने, लंबित कृषि कनेक्शन देने, राजस्व अधिकारियों को अतिक्रमित रास्ते को खुलवाने, सीमाज्ञान करवाने सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए ।
श्री लोक बन्धु ने कहा कि रात्रि चैपाल का उद्देश्य प्रशासन और आमजन के बीच संवाद स्थापित कर वास्तविक समस्याओं को सुनना और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से दौरे करें और जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने वंदे गंगा जल संरक्षण महा अभियान के अंतर्गत उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण, विवेकपूर्ण जल उपयोग, वर्षा जल संचयन, पारंपरिक जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्त जीवन शैली अपनाने की शपथ दिलाई ।
रात्रि चैपाल में उपखंड अधिकारी श्रीमती पदमा चैधरी, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री विनय कुमार, तहसीलदार श्री ओम सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डाॅ. ज्योत्सना रंगा, सरपंच श्री अभय सिंह पवार, पटवारी हिम्मत सिंह रावत, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!