सफलता की कहानी-1
ग्राम पंचायत मडांवरिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा का आयोजन किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा शिविर ग्राम मंडावरिया में धोल्या देवी पत्नी श्री लक्ष्मण जाट ने निवेदन किया कि हमें खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जबकि हम सभी इसके पात्र है। शिविर प्रभारी द्वारा रसद विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए धोल्या देवी का खाद्यसुरक्षा योजना के तहत ई-केवाईसी करवाते हुए खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित किया गया। लाभार्थी श्रीमती धोल्या देवी ने खुश होकर शिविर प्रभारी कोधन्यवाद दिया जो कि शिविर की सफलता को दर्शाता है। शिविर में उपखण्ड अधिकारी सुश्री आस्था शर्मा, तहसीलदार श्री हरिराम, नायब तहसीलदार श्री हिम्मत सिंह राठौड़, भू अभिलेख निरीक्षक, सबंधित पटवारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
सफलता की कहानी-2
किसान रेखा कंवर पत्नी विक्रम सिंह निवासी झाड़ोल ने जैविक खेती करने की उत्सुकता स्वरुप हरी खाद का महत्व की जानकारी चाही गई। इसके लिए स्थानीय कृषि विभाग में नियुक्त श्री गिरधर गोपाल से संपर्क करने पर हरी खाद के रूप में ढैचा की खेती करने से इसकी उपयोगिता व निर्माण करने की विधी से अवगत कराया गया। इसकी खैती अनुपययोगी व बंजर भूमि में आसानी से हो जाने वाली फसल है। इसकी जड़ों में गांठे होती है जो की वायुमंडल से नाइट्रोजन गैस को अवशोषित कर भूमि मे स्थापित करता है। इसके कारण खेत की उर्वरा शक्ति, जल सोखने की क्षमता में वृद्धि होती है। इसके साथ ही परिस्थितिकी तंत्र मजबूत होने से पर्यावरण प्रदूषण मुक्त होता हैं। इसके पौधे मे कार्बनिक एसिड पैदा होता है जिसका पी.एच. मान 4.0 जो कि उच्च पी.एच.मान वाली मिट्टी को निष्प्रभावी बनाता है। किसान इसकी खेती करने से उत्सुक होने के फलस्वरूप कृषि विभाग द्वारा 10 किलो ढैचा (DH-01) मिनीकिट निःशुल्क लेकर 0.2 हैक्टेयर क्षेत्र मे बुवाई की गई। फूल आने से पूर्व (40-50) दिन पश्चात खड़ी फसल को पलट कर क्मबवउचवेपजपवद होने तक छोड़ दिया गया। तत्पश्चात रबी 2025 मे गेंहू की बुवाई से भरपूर उपज प्राप्त हुई। जैविक खेती अपनाने से उत्पादन लागत भी कम होगी। इसकी खैती से स्थानीय कृषकों में जागरूकता आई।
उपखण्ड अधिकारी सुश्री आस्था शर्मा ने शिविर में उपस्थित अन्य सभी किसानों को भी उत्पादन क्षमता बढाने के लिए ढेचा खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर में तहसीलदार श्री हरिराम, नायब तहसीलदार श्री हिम्मत सिंह राठौड़, भू अभिलेख निरीक्षक, सबंधित पटवारी व अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
सफलता की कहानी-3
श्री लालाराम पुत्र श्री कानाराम निवासी ग्राम सरसड़ी ने उपस्थित होकर अपनी समस्या उच्च अधिकारियों को अवगत कराई कि उसको मिलने वाली दिव्यांग पेंशन आधार ओटीपी नहीं आने से ईकेवाइसी नहीं हो रही है, एवं इस कारण उसे पेंशन मिलना बन्द हो गई है। आधार सेन्टर के कई चक्कर लगाने पर भी उसका आधार कार्ड अपडेट नहीं हो रहा है। इस पर श्री सोहनलाल डारा विकास अधिकारी द्वारा तुरन्त संज्ञान लिया गया तथा श्री लालाराम की पेंशन उनकी आईडी से सत्यापित करवाकर हाथों हाथ पेंशन चालू करवाई। राज्य सरकार के इस जनकल्याणकारी शिविर में श्री लालाराम की समस्या का तुरन्त समाधान हो जाने पर श्री लालाराम एवं उपस्थित ग्रामीणों ने राज्य सरकार एवं अधिकारियों को धन्यवाद देकर खुशी जाहिर की।
सफलता की कहानी-4
ग्राम पंचायत पगारा पंचायत समिति पीसांगन मे आयोजित शिविर में कृषि विभाग द्वारा श्री भागीरथ चौधरी तहसीलदार पीसांगन व श्री रामदेव गुर्जर सरपंच पगारा के सानिध्य मे महिला किसान श्रीमति शांति देवी पत्नि ताराचंद निवासी पगारा व श्रीमति भंवरी देवी पत्नि श्री गणेश गुर्जर निवासी पगारा व श्रीमति पांची पत्नी हरि राम गुर्जर निवासी पगारा को अटल भू जल योजनान्तर्गत निशुल्क उन्नत किस्म के बीज मिनिकिट मूंग किस्म शिखा व तिल किस्म RJ 372 के मिनिकिटो का वितरण किया गया। इसके द्वारा किसानो को इसकी उन्नत कृषि विधियां पौध संरक्षण एंव उपज इत्यादि की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। किसानों ने माना कि इस उन्नत किस्म के बीजों से उपज में बढोतरी होगी तथा उतम गुणवता की फसल से उपज मे अच्छी आमदनी होगी। इससे अन्य किसान भी इन किस्मों के उपयोग के लिए प्रेरित होंगे। मिनिकिट पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे व राज्य सरकार के इस अभियान व विभाग की इस योजना की सराहना की गई।
सफलता की कहानी-5
ग्राम पंचायत मावशिया पंचायत समिति श्रीनगर पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा शिविर में परिवादी की प्रार्थना पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए मौके पर ही परिवादी को अपने 52 वर्ष पुराने आवासीय मकान का पट्टा शिविर में प्रदान किया गया। इससे लाभान्वित परिवार बहुत खुश हुआ एवं लाभार्थी ने
उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया।
सफलता की कहानी-6
पंचायत समिति श्रीनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिहारी में आयोजित शिविर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा में ग्राम तिहारी के सुरज्ञान पत्नि कल्याण एवं सुरज्ञान पत्नि उमराव जाट के स्वयं के कृषि भूमि खेत का बंटवारा करवाने के लिए आपस में सहमत नहीं थे। इन्हें समझाइश करवाकर वर्षों से लम्बित विभाजन आज शिविर में करवाकर काश्तकारों को राहत दी। इनके 9 बीघा रकबा जिसके 2 खेतो के टुकड़े थे। इनका शिविर में मौके पर ही निस्तारण करते हुए बंटवारा किया गया। वर्षों बाद दोनों काश्तकारों के चेहरे पर मुस्कान आई। दोनों खुश होकर शिविर में उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया और खुशी से विदा हुए।
सफलता की कहानी-7
ग्राम पंचायत भिलावट में आयोजित हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्बल पखवाड़ा शिविर में प्रार्थीगण भारत सिंह पुत्र गणपतसिंह एवं नोसर देवी पत्नी लक्ष्मण गुर्जर वास्ते सहमति बंटवारा शिविर स्थल पर उपस्थित हुए। प्रार्थीगण द्वारा वास्ते बंटवारा आवेदन एवं दस्तावेज का अवलोकन किया गया। प्रार्थीगण की ग्राम नोसल स्थित खातेदारी भूमि खसरा नम्बर 1218/1203/01 एवं 1218/1203/2 कुल रकबा 2.4738 हैक्टयर के बंटवारे के लिए दस्तावेज एवं सहमति बाबत प्रस्तुत शपथ पत्र की जांच करने उपरान्त जमाबंदी में अंकित हिस्से अनुसार मौके पर बंटवारा किया गया। प्रार्थीगण द्वारा अवगत कराया गया कि वह काफी समय से अपने हिस्से अनुसार बंटवारा करवाने बाबत प्रयासरत थे एवं राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए गए इस शिविर से प्रार्थीगणों को तुरंत राहत मिली। इससे प्रार्थीगणों द्वारा प्रशासन एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया गया जो कि शिविर की सफलता को दर्शाता है।
सफलता की कहानी-8
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाडे में अटल सेवा केन्द्र भिलावट में आयोजित शिविर में उपखण्ड अधिकारी दीपशिखा एवं शिविर प्रभारी तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज की उपस्थिति में ग्राम गुढ़ा निवासी मेघाराम पुत्र गणेशराम जाति गुर्जर को स्वामित्व कार्ड वितरण कर लाभान्वित किया गया। श्री मेघाराम ने इस स्वामित्व कार्ड प्राप्त कर शिविर प्रभारी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं खुशी जाहिर की। जो कि शिविर की सफलता को दर्शाता है।
सफलता की कहानी-9
ग्राम पंचायत मुख्यालय कडैल पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा कैम्प में उपखण्ड अधिकारी पुष्कर की मौजूदगी में राजस्व ग्राम रैवत के निवासी मूल सिंह द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर नक्शे में खसरा का सहवन से हुए गलत इन्द्राज को शुद्धि पत्र के द्वारा इंद्राज सही किया गया। काफी समय से लंबित इन्द्राज की शुद्धि इस कैम्प में होने पर काश्तकार श्री मूलसिंह द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा की सराहना की गई व राजस्व विभाग का आभार व्यक्त किया गया।