
अजमेर, 29 सितम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी सोमवार, 29 सितम्बर को अजमेर पहुंचेंगे। श्री देवनानी मंगलवार, 30 सितम्बर को अपराह्न 2 बजे बधिर विद्यालय वैशाली नगर में समाज कल्याण विभाग के दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे सायं 5 बजे जेएलएन चिकित्सालय में तथा अग्रसेन सर्किल से इण्डिया मोटर सर्किल तक सड़क निर्माण कार्यों का शुभारम्भ करेंगे। इसके पश्चात रात्रि 8 बजे सूचना केन्द्र में नगर निगम अजमेर द्वारा आयोजित रामलीला में भाग लेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी बुधवार, एक अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कामकाजी महिला छात्रावास लोहागल के भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात अपराह्न 4 बजे राजकीय संग्रहालय नया बाजार में विभाजन की विभिषिका गैलेरी का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात उनका जयपुर प्रस्थान का कार्यक्रम है।