महावीर इंटरनेशनल अपेक्स की एडवाइजरी बॉडी में पदमचंद जैन और अशोक गोयल को मिला स्थान

अजमेर: महावीर इंटरनेशनल अपेक्स — जो कि एक गैर राजनैतिक, धर्मनिरपेक्ष सामाजिक संस्था है और सन् 1975 से पूरे देश में मानवता, सेवा और सहयोग की भावना से कार्यरत है, जिसकी शाखाएँ अब विदेशों में भी स्थापित हो चुकी हैं — के सत्र 2025-27 के एडवाइजरी बोर्ड में अजमेर के दो वरिष्ठ सदस्यों पदमचंद जैन और अशोक गोयल को स्थान दिया गया है।
संस्था के उपनिदेशक (प्रचार-प्रसार) कमल गंगवाल ने बताया कि यह पूरे अजमेर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पदमचंद जैन लंबे समय से महावीर इंटरनेशनल अजमेर केंद्र से जुड़े हुए हैं और संस्था में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दे चुके हैं।
गत सत्र 2024-25 में वे अपेक्स ट्रस्टी के पद पर कार्यरत थे। इसी सत्र में उन्हें संस्था द्वारा “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया था।
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र, अजमेर के चेयरमैन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि अशोक गोयल ने संस्था में अल्प समय में उल्लेखनीय प्रगति की है। वे भी संस्था में कई दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।
सत्र 2024-25 में वे महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के अंतर्राष्ट्रीय महा सचिव के रूप में कार्यरत थे। उन्हें संस्था की ओर से “सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष” का सम्मान भी प्राप्त हो चुका है।
दोनों वरिष्ठ सदस्यों — पदमचंद जैन और अशोक गोयल — ने कहा कि “एडवाइजरी बोर्ड में स्थान मिलना पूरे अजमेर के महावीर इंटरनेशनल परिवार के सहयोग, शुभकामनाओं और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।”
महावीर इंटरनेशनल अजमेर के मीडिया प्रभारी विजय जैन पांड्या ने बताया कि जैसे ही यह समाचार प्राप्त हुआ, अजमेर के सभी महावीर इंटरनेशनल केंद्रों में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई।
बधाई संदेशों का तांता लग गया — बधाई देने वालों में अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र रांका, जोन चेयरमैन बाबूलाल जैन, अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, राजकुमार गर्ग, विजय जैन पांड्या, लोकेश जैन सोजतिया, मनोज कुमार सांखला, रविन्द्र लोढ़ा, अनिल लोढ़ा, राजेंद्र स्वरूप माथुर, डॉ. अशोक चौधरी, डॉ. राजेश कुमार शर्मा, अनुराग जैन, निकिता पंचोली, मीना शर्मा, ऊषा जैन, प्रभात सेठी सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हैं।
बधाई संदेशों का सिलसिला लगातार जारी है।
प्रेषक:
गजेंद्र पंचोली 
चेयरमैन 
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू अजमेर 
Cell No 9636720545

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!