अजमेर 2 अक्टुबर / श्री मानस मण्डल पट्टी कटला के तत्वावधान में दिनांक 04 नवम्बर 2025 मंगलवार को 4.30 बजे श्री मानस मंडल पट्टी कटला, आगरा गेट अजमेर में अन्नकूट महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है l जिसमें श्री अशोक तोषनीवाल एवं श्री सर्वेश्वर संकीर्तन मण्डल,अजमेर के द्वारा अपनी अमृतमयी वाणी से श्रीराम दरबार के भजनों के साथ अन्नकूट प्रसाद का भोग लगाया जायेगाउल्लेखनीय है कि मानस मंडल में एक नयनाभिराम राम दरबार की तस्वीर स्थापित की हुई है, यह तस्वीर 72 वर्ष पूर्व 21 पंडितों द्वारा हवन करके मंत्रों द्वारा स्थापित की गयी थी l पहले यहाँ पर सुंदर कांड, प्रवचन व शाम के समय भजन होते रहे हैं अब मानस मंडल में साल में चार पांच प्रोग्राम होते हैं l संस्था पदाधिकारियों ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में पधारकर इस दुर्लभ तस्वीर के दर्शन कर लाभ उठाएं, ऐसी तस्वीर के दर्शन और कहीं नही होंगे l
भजनों के पश्चात आरती कर सभी भक्तों को अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया जायेगा संस्था पदाधिकारियों ने सभी भक्तगण को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है l
नंदकिशोर गोयल
9829186061