अजमेर: राजस्थान विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी जी की धर्मपत्नी श्रीमती इन्दिरा देवनानी जी के निधन पर महावीर इंटरनेशनल अजयरमेरु, अजमेर की ओर से एक आपात शोक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। संगठन के चेयरमैन गजेन्द्र पंचोली ने इस क्षति को शिक्षा जगत की एक बड़ी हानि बताया, क्योंकि श्रीमती इन्दिरा देवनानी एक शिक्षिका रही थीं और उन्होंने समाज में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया था।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महावीर इंटरनेशनल अजयरमेरु की ओर से एक शोक पत्र तैयार कर माननीय श्री वासुदेव देवनानी जी को श्रद्धांजलि स्वरूप भेंट किया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेन्द्र पंचोली, राजकुमार गर्ग, विजय जैन पांड्या, लोकेश जैन सोजतिया, मनोज कुमार सांखला, रविन्द्र लोढ़ा, अनिल लोढ़ा, राजेन्द्र स्वरूप माथुर, डॉ. अशोक चौधरी, डॉ. राजेश कुमार शर्मा, अनुराग जैन, निकिता पंचोली आदि सदस्य।
बैठक में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।