श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में आज आईक्यूएसी एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डाॅ. आर.सी. लोढा के निर्देशन में एक राष्ट्र एक चुनाव पर सेमिनार का आयोजन किया गया ।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. लोढा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान में देश के सामने ज्वलंत विषय एक राष्ट्र एक चुनाव जो भारत में चुनावी प्रक्रिया में एक क्रांतिकारी बदलाव की नींव रखता है । यह विषय लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव चक्रों को एक साथ रखकर लगातार चुनाव से शासन में व्यवधान और संसाधनों की बर्बादी जैसी दीर्घकालिक चुनौतियों को दूर करने का आश्वासन देता है । एक साथ चुनाव लागू करने के लिए चरणबद्ध दृष्टिकोण भारत में अधिक कुशल और स्थिर चुनावी माहोल का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।
सेमिनार की मुख्य वक्ता राजकीय कन्या महाविद्यालय, ब्यावर की सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान डाॅ. प्रीति लखन ने भारत में 1951 से लेकर अब तक चुनाव पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए एक साथ चुनाव की अवधारणा को भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को व्यवस्थित करने और शासन की दक्षता को बढाने के लिए आवश्यक बताया ।
कार्यक्रम में अतिथि वक्ता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, जवाजा के प्रधानाचार्य ताराचंद जांगिड़ ने एक साथ चुनाव की संभावनाओं व चुनौतियों पर प्रकाश डाला साथ ही महाविद्यालय की नव मतदाता छात्राओं को एसआईआर के तहत अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया ।
एन.एस.एस. अधिकारी प्रीति शर्मा द्वारा छात्राओं को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए इसके दुष्परिणामों की जानकारी दी गई ।
इसी क्रम में वंदे मातरम् राष्ट्रगीत की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गीत का सामूहिक वाचन किया गया ।
कार्यक्रम के समापन पर अकादमिक प्रभारी डाॅ नीलम लोढ़ा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान व्याख्याता राजकुमारी कुमावत व लवीना ज्ञानचंदानी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में व्याख्याता नवीन देवडा, गिरीश कुमार बैरवा, डाॅ रीना कुमारी, कविता परसोया, मोनिका सोनी, कीर्ति पोरवाल सहित समस्त संकाय सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रही ।