मित्तल हॉस्पिटल में गुर्दा रोग विशेषज्ञ की नियमित सेवाएं शुरू

अजमेर. मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर में वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील गोयल की ने अपनी सेवाएं प्रारंभ कीं। एक सादा समारोह में हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. दिलीप मित्तल ने हॉस्पिटल में उनके सुखद प्रवास की कामना की। हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रीन्टेंडेंट डॉ. आईके खोखर ने डॉ. गोयल का परिचय देते हुए बताया कि आपने एमबीबीएस व एमडी  की डिग्री राजकीय मेडिकल कॉलेज-अमृतसर से प्राप्त करने के पश्चात सनï् 1993 में अमेरिका से नेफ्रोलॉजी का प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं 20 सालों तक देश-विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित अस्पतालों में अपनी सेवाएं प्रदान कीं। डॉ. गोयल ने अनेक अंतरराष्ट्रीय सेमीनार व वर्कशॉप में पत्र वाचन किये हैं तथा प्रमुख मेडिकल जनरल्स में  आपके आलेख प्रकाशित हुए हैं। कार्यक्रम में हॉस्पिटल निदेशक सुनील मित्तल, डॉ. दिलीप मित्तल व मनोज मित्तल सहित हॉस्पिटल के एमएस डॉ. आईके खोखर, डीएमएस डॉ. एसआर भसीन, सीईओ एसके जैन, वाइस प्रेसिडेंट श्याम कुमार सोमानी सहित हॉस्पिटल के चिकित्सकगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!