अजमेर। ख्वाजा साहब की दरगाह में पक रही देग में कूदी मां-बेटी की अस्पताल में दौराने इलाज मौत हो गई। गौरतबल है कि दोनों को गंभीर झुलसी हुई अवस्था में उस वक्त जेएलएन अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया था जब वे दरगाह में पक रही देग में खोलते पानी में कूद गई थीं। केरल के कैनूर पारा की रहने वाली सूलफता बानो और उसकी बेटी सरीना छोटी देग में उबलते पानी में अचानक कूदने से 90 प्रतिशत झुलस गई थीं।दरगाह की देग में कूदी मां-बेटी की मृत्यु
अजमेर। ख्वाजा साहब की दरगाह में पक रही देग में कूदी मां-बेटी की अस्पताल में दौराने इलाज मौत हो गई। गौरतबल है कि दोनों को गंभीर झुलसी हुई अवस्था में उस वक्त जेएलएन अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया था जब वे दरगाह में पक रही देग में खोलते पानी में कूद गई थीं। केरल के कैनूर पारा की रहने वाली सूलफता बानो और उसकी बेटी सरीना छोटी देग में उबलते पानी में अचानक कूदने से 90 प्रतिशत झुलस गई थीं।