सहानुभूति के नाम पर पैसे लेते दंपति गिरफ्तार

अजमेर। क्रिश्चिनगंज शिव मंदिर के पास एक बुजुर्ग दंपति को क्षेत्रवासियों ने झूठी सहानुभूति के नाम पर पैसे इकठ्ठा करते रंगे हाथों पकड़ कर क्रिश्चियगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों को धारा 109 और 151 में गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को हाजी सैफुद्दीन अपनी पत्नी के साथ क्रिश्चिनगंज थाना क्षेत्र में लोगों से सहायता यह कह कर मांग रहे थे कि उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर किसी ने लूट लिया है। उनके पास बैंगलोर जाने के लिये भाड़ा नहीं है। इलाके के हनुमान प्रसाद ने सहानुभूति दिखाते हुए दम्पति को 5 हजार रुपये देकर उन्हे बैंगलोर कि ट्रेन पकडऩे के लिये विदा कर दिया। शनिवार को यही दम्पति शास्त्रीनगर इलाके में सहानुभूति के पेटे पैसे बटोरने की कोशिश में पब्लिक के हत्थे चढ़ गया और पब्लिक ने पुलिस को सौंप दिया। शनिवार सुबह इस दम्पति ने वही बात कह कर गहलोत स्टोंस से 2200 रुपये ले लिये थे। इस पर क्षेत्रवासियों ने इन्हें घेर कर पुलिस के हवाले कर दिया।
error: Content is protected !!